सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   PM Modi Economic Survey 2025-26 Nirmala Sitharaman India GDP Growth Forecast Reform Express Viksit Bharat

Economic Survey: पीएम मोदी ने सर्वे को रिफॉर्म एक्सप्रेस की झलक बताया, कहा- मुश्किल दौर में भारत की रफ्तार तेज

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 29 Jan 2026 09:35 PM IST
विज्ञापन
सार

पीएम मोदी ने आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 को भारत की रिफॉर्म एक्सप्रेस की व्यापक छवि पेश करने वाला बातया।। भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.8-7.2% रहने का अनुमान है। जानिए पीएम ने किसानों और युवाओं के लिए क्या कहा।

PM Modi Economic Survey 2025-26 Nirmala Sitharaman India GDP Growth Forecast Reform Express Viksit Bharat
आर्थिक सर्वे में रफ्तार एक्सप्रेस। - फोटो : amarujala.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नई दिल्ली: संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश की गई आर्थिक समीक्षा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री ने इस दस्तावेज को भारत की रिफॉर्म एक्सप्रेस की एक व्यापक तस्वीर बताया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था ने जो स्थिरता और प्रगति दिखाई है, यह सर्वे उसी का प्रमाण है। बजट से ठीक पहले आए इस सर्वे पर प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के बयानों के जरिए आसान भाषा में समझिए कि सरकार इसे किस नजरिए से देख रही है और इसके बड़े मायने क्या हैं। 

Trending Videos


प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि आज पेश किया गया आर्थिक सर्वेक्षण एक चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल में भारत की निरंतर प्रगति का प्रतीक है। उन्होंने जोड़ देकर कहा कि यह आंकड़ों का खेल नहीं बल्कि समावेशी विकास के महत्व के बारे में बताता है। पीएम ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण में किसानों, एमएसएमई, युवाओं के रोजगार और समाज कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
पीएम मोदी ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण 2026 भारत को विकसित बनाने की दिशा में हमारी यात्रा को तेज करने का खाका पेश करता है। इसमें मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करने और उत्पादकता बढ़ाने के रोडमैप पर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि सर्वे में दिए गए सुझाव भविष्य की नीतियों को सही दिशा देंगे और भारत के आर्थिक भविष्य में भरोसा बढ़ाएंगे।

गुरुवार को जारी आर्थिक सर्वेक्षण में सबसे बड़ी राहत वृद्धि दर के आंकड़ों को लेकर है। सर्वे के मुताबिक, अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष (2026-27) में भारत की अर्थव्यवस्था 6.8% से 7.2% की दर से बढ़ेगी। चालू वित्त वर्ष में विकास दर 7.4% रहने का अनुमान है। इसके साथ ही भारत लगातार चौथे वर्ष दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है। खास बात यह है कि भारत की 'संभावित विकास दर' के अनुमान को 6.5% से बढ़ाकर अब 7% कर दिया गया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण के बाद भारत की मजबूत स्थिति का श्रेय पीएम मोदी को दिया। उन्होंने कहा कि भारत के मैक्रोइकोनॉमिक फंडामेंटल्स पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुए हैं। उन्होंने कहा, "हमने वैश्विक बाधाओं का सफलतापूर्वक सामना किया है और भारत को उच्च विकास के रास्ते पर ला खड़ा किया है"। प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि सर्वे में राष्ट्र निर्माण में इनोवेशन (नवाचार), एंटरप्रेन्योरशिप और इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed