{"_id":"5d55678c8ebc3e6cdc3ad1ae","slug":"reliance-aramco-deal-saudi-arabia-can-become-the-largest-supplier-of-crude-oil-to-india","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिलायंस-अरामको सौदा : भारत के लिए कच्चे तेल का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बन सकता है सऊदी अरब","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
रिलायंस-अरामको सौदा : भारत के लिए कच्चे तेल का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बन सकता है सऊदी अरब
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला
Published by: Gaurav Pandey
Updated Thu, 15 Aug 2019 07:39 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी खरीदने के सऊदी अरामको आयल कंपनी के सौदे से सऊदी अरब को भारत के सबसे बड़े तेल आपूर्तिकर्ता का दर्जा फिर हासिल करने में मदद मिल सकती है। सऊदी कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के तेल शोधन और पेट्रोरसायन कारोबार की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का करार किया है।
Trending Videos
सऊदी अरामको ने भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कारोबारी रिलायंस में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी 15 अरब डालर में लेने का करार किया है। वह रिलायंस के साथ प्रति दिन पांच लाख बैरल यानी वार्षिक 25 लाख टन कच्चे तेल की बिक्री का करार करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वुड मैकेंजी के उपाध्यक्ष (एलएन गेल्डर) एलन जेल्डर ने कहा कि सऊदी अरामको शुरू से रिलायंस इंडस्ट्रीज की जरूरत के 20 प्रतिशत तेल की आपूर्ति करती आ रही है। रोजाना पांच लाख बैरल की मात्रा 40 प्रतिशत के बराबर होगी।
सऊदी अरब ने 2018-19 में भारत को 4.03 करोड़ टन तेल का निर्यात किया था जो इराक से आए 4.66 करोड़ टन से 15 प्रतिशत से कम है। रिलायंस को मिलने वाली अतिरिक्त आपूर्ति के बाद सऊदी अरब फिर पहले स्थान पर पहुंच जाएगा। भारत में पहले सऊदी अरब से ही सबसे ज्यादा कच्चा तेल आता था। हालांकि पिछले दो वित्त वर्ष में इराक पहले नंबर पर पहुंच गया है।