कौन है सऊदी की अरामको जो रिलायंस में करेगी 75 अरब डॉलर का निवेश
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एजीएम में बताया कि सऊदी अरब की अरामको रिलायंस के ऑयल टू केमिकल बिजनेस में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी जो कि रिलायंस में अभी तक का सबसे बड़ा विदेश निवेश होगा। अंबानी ने बताया कि इस सौदे के बाद रिलायंस की रिफाइनरी में अरामको प्रतिदन 5 लाख बैरल कच्चे तेल की आपूर्ती करेगी। आइए जानते हैं अचानक से चर्चा में आई सऊदी की इस कंपनी के बारे में...
कौन है सऊदी की अरामको जो रिलायंस में करेगी 75 अरब डॉलर का निवेश
सऊदी अरब की विशाल तेल कंपनी आरामको की कमाई लंबे समय से एक रहस्य बनी हुई थी। यहां की सरकार हमेशा इसे छुपाकर रखती थी, लेकिन इसी साल अप्रैल में आरामको ने रहस्य से पर्दा हटाया और कहा कि पिछले साल उसे 111.1 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ। कहा जा रहा था कि यह किसी भी एक कंपनी की सबसे बड़ी कमाई है। 2018 में एप्पल की कमाई 59.5 अरब डॉलर थी। इसके साथ ही अन्य तेल कंपनियां रॉयल डच शेल और एक्सोन मोबिल भी इस रेस में बहुत पीछे हैं।
तेल और गैस पर राजस्व की निर्भरता कम करने की कोशिश में सऊदी अरब
आरामको ने अपनी कमाई को सार्वजनिक कर यह बता दिया था कि उसकी क्षमता क्या है। आरामको की ओर से वित्तीय आंकड़ा जारी करना बॉन्ड बेचकर 15 अरब डॉलर की पूंजी जुटाने की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा था। संपत्ति सार्वजनिक करने के बाद कहा जा रहा था कि आरामको और सऊदी अरब पूंजी जुटाने के लिए और आक्रामक रुख अपना सकते हैं। सऊदी अरब तेल और गैस पर राजस्व की निर्भरता को कम करने की कोशिश कर रहा है। आरामको को इन पैसों से सऊदी अरब के स्वामित्व वाली पेट्रोकेमिकल कंपनी को खरीदने में मदद मिलेगी। इस पेट्रोकेमिकल कंपनी के चेयरमैन क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान हैं और यह सौदा 69 अरब डॉलर का है।