सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Saudi Arab promises reliance industries of regular crude oil supplies in October month

रिलायंस इंडस्ट्रीज को जारी रहेगी कच्चे तेल की आपूर्ति, सऊदी अरब ने दिया आश्वासन

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: paliwal पालीवाल Updated Mon, 30 Sep 2019 07:32 PM IST
विज्ञापन
Saudi Arab promises reliance industries of regular crude oil supplies in October month
crude oil
विज्ञापन

सऊदी अरब ने अरबपति भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंउडट्रीज लिमिटेड को आश्वासन दिया है कि वह अक्तूबर में उसे प्रतिबद्धता के मुताबिक तय मात्रा में कच्चे तेल की पूरी आपूर्ति कर देगा। सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल कंपनी आरामको अब तक के सबसे बड़े ड्रोन हमले से काफी तेजी से उबर रहा है। पहले यह माना जा रहा था कि उन्हें स्थिति को संभालने में काफी समय लग सकता है।

Trending Videos


रिलायंस ने सऊदी अरब से तेल आपूर्ति के बारे में ईमेल पर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, ‘‘सऊदी अरब की कंपनी आरामको पिछले 20 साल से भी अधिक समय से रिलायंस के लिये कच्चे तेल की भरोसेमंद आपूर्तिकर्ता रही है। चाहे कच्चे तेल की मात्रा को लेकर हो या फिर विभिन्न श्रेणी के कच्चे तेल की आपूर्ति की बात हो दोनों तरह से आरामको भरोसेमंद रही है।’’ 
विज्ञापन
विज्ञापन


रिलायंस ने कहा, ‘‘आरामको के कच्चे तेल प्रतिष्ठानों पर सितंबर मध्य में हुये ड्रोन हमले से हुये नुकसान के बावजूद यह विश्वास बढ़ाने वाला है कि आरामको ने समय के मुताबिक कच्चे तेल की आपूर्ति को बनाये रखा और अपनी आपूर्ति पूतिबद्धताओं को पूरा किया है।’’

सऊदी अरब के प्रमुख कच्चे तेल प्रतिष्ठानों पर 14 सितंबर को ड्रोन हमला हुआ, इसमें मिसाइल दागे गये जिससे कंपनी का दैनिक 57 लाख बैरल प्रतिदिन के तेल उत्पादन का नुकसान हुआ। यह सऊदी अरब के कुल दैनिक उत्पादा का करीब आधा उत्पादन है। सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी आरमाको ने नुकसान के बावजूद अपने ग्राहकों को तल आपूर्ति में किसी तरह की कमी नहीं आने दी। उसने अपने रणनीतिक भंडार से आपूर्ति जारी रखी।

ड्रोन हमले के बाद भी आरमको ने रिलायंस की जामनगर स्थित दोनों रिफाइनरियों को कच्चे तेल के विभिन्न ग्रेड का आपूर्ति को जारी रखा। रिलायंस ने हालांकि, यह नहीं बताया कि वह सऊदी अरब से कितना कच्चा तेल खरीदती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed