{"_id":"694a8aac2f8434f6660f986e","slug":"swiggy-orders-in-2025-biryani-burger-pizza-dosa-most-ordered-food-items-in-the-list-swiggy-report-news-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Swiggy Report 2025: बिरयानी की बादशाहत कायम, बर्गर-पिज्जा और डोसा की भी धूम; जानिए सबसे ज्यादा क्या हुआ ऑर्डर","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Swiggy Report 2025: बिरयानी की बादशाहत कायम, बर्गर-पिज्जा और डोसा की भी धूम; जानिए सबसे ज्यादा क्या हुआ ऑर्डर
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Tue, 23 Dec 2025 05:57 PM IST
विज्ञापन
बिरयानी
- फोटो : Adobe stock
विज्ञापन
साल 2025 खाने के शौकीनों के लिए बेहद जायकेदार साबित हुआ है। देश के प्रमुख फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने मंगलवार को अपनी बहुप्रतीक्षित वार्षिक रिपोर्ट 'हाऊ इंडिया स्विगीड' का 10वां संस्करण जारी किया। इस रिपोर्ट में साल भर के फूड डिलीवरी ट्रेंड्स और भारतीयों की बदलती पसंद का लेखा-जोखा पेश किया गया है। आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल भारतीयों ने सबसे ज्यादा बिरयानी, बर्गर, पिज्जा और डोसा पर प्या लुटाया है।
Trending Videos
बिरयानी को सबसे ज्यादा तरजीह
स्विगी की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय उपभोक्ताओं की पहली पसंद में कोई बदलाव नहीं आया है और बिरयानी ने एक बार फिर चार्ट में टॉप किया है। साल 2025 में यूजर्स ने प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्ड 9.3 करोड़ (93 मिलियन) बिरयानी के ऑर्डर दिए। यह आंकड़ा इसे निर्विवाद रूप से देश का पसंदीदा व्यंजन बनाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फास्ट फूड की भी खूब रही मांग
बिरयानी के बाद फास्ट फूड का जलवा रहा। 4.42 करोड़ (44.2 मिलियन) ऑर्डर्स के साथ बर्गर दूसरे सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले आइटम के रूप में उभरा।
इटैलियन स्वाद भी पीछे नहीं रहा। पिज्जा को इस साल 4.01 करोड़ (40.1 मिलियन) बार ऑर्डर किया गया, जिससे यह लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहा। दक्षिण भारतीय स्वादों की लोकप्रियता भी बरकरार है। 2.62 करोड़ (26.2 मिलियन) ऑर्डर्स के साथ डोसा ने टॉप फूड आइटम्स में अपनी जगह पक्की की।
स्थायीय व्यंजनों को तरजीह
स्विगी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "हाइपरलोकल यानी स्थानीय व्यंजनों के प्रति बढ़ा है।" रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा पहाड़ी व्यंजनों का रहा, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 9 गुना की भारी वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलावा, मालाबारी, राजस्थानी, मालवणी और अन्य क्षेत्रीय व्यंजनों के ऑर्डर भी पिछले एक वर्ष में लगभग 2 गुना बढ़ गए हैं। यह दर्शाता है कि लोग अब अपने पारंपरिक और देसी स्वादों को घर बैठे चखना पसंद कर रहे हैं।
देश के बाहर के जायकों की भी रही मांग
देसी खाने के साथ-साथ विदेशी व्यंजनों ने भी भारतीय कार्ट्स में जगह बनाई। इस मामले में मैक्सिकन डिश 1.6 करोड़ (16 मिलियन) ऑर्डर्स के साथ काफी लोकप्रिय रहे। इसके बाद तिब्बती खाने के 1.2 करोड़ (12 मिलियन) से अधिक ऑर्डर हुए। कोरियाई के ड्रामा और पॉप कल्चर के प्रभाव के चलते कोरियाई भोजन के भी 47 लाख (4.7 मिलियन) ऑर्डर दर्ज किए गए।
लंच से ज्यादा डिनर में अधिक ऑर्डर
उपभोक्ता व्यवहार पर एक अहम जानकारी देते हुए रिपोर्ट में बताया गया है कि डिनर के समय फूड डिलीवरी की मांग सबसे ज्यादा होती है। 2025 में लंच के मुकाबले डिनर के ऑर्डर्स 32 प्रतिशत ज्यादा रहे।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन