सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   TDS return not filed on time will attract fine up to one lakh rupees

TDS Return: समय पर नहीं भरा टीडीएस रिटर्न तो लगेगा एक लाख रुपये तक जुर्माना,

कालीचरण, नई दिल्ली। Published by: Jeet Kumar Updated Mon, 25 Jul 2022 04:55 AM IST
सार

लेट फी की रकम आपकी टीडीएस राशि से कम है। इसलिए आपको रिटर्न भरने से पहले कुल 49,000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
 

विज्ञापन
TDS return not filed on time will attract fine up to one lakh rupees
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगर आपने समय पर अपना स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) का रिटर्न दाखिल नहीं किया तो प्रतिदिन 200 रुपये लेट फी के साथ एक लाख रुपये तक भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए समय पर टीडीएस रिटर्न जरूर भरें।  2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए टीडीएस रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। 

Trending Videos


देरी से टीडीएस भरने पर आयकर अधिकारी सबसे पहले आपसे लेट फी वसूलता है और उसके बाद जुर्माना। जुर्माना भी न्यूनतम 10,000 रुपये से लेकर अधिकतम एक लाख रुपये तक। इतना ही नहीं, देरी से टीडीएस रिटर्न भरने पर आयकर विभाग आपके सभी तरह के क्लेम खत्म कर सकता है। इसका मतलब आपको टीडीएस से जुड़े क्लेम का लाभ नहीं मिलेगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


टीडीएस रिटर्न हर तिमाही खत्म होने के बाद आने वाले महीने की आखिरी तारीख तक भर जाना चाहिए। इसका मतलब है कि अप्रैल-जून तिमाही का रिटर्न 31 जुलाई तक, जुलाई-सितंबर तिमाही का रिटर्न 31 अक्तूबर तक, अक्तूबर-दिसंबर तिमाही का रिटर्न 31 जनवरी तक और जनवरी-मार्च तिमाही रिटर्न 31 मई तक भरा जाना चाहिए। 

ऐसे समझें हर दिन लेट फी की गणना का गणित 
मान लीजिए, वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के लिए आपने टीडीएस रिटर्न 4 अप्रैल, 2023 को दाखिल किया। इस बीच, उस तिमाही के लिए आपका टीडीएस क्लेम 8.40 लाख रुपये था। चूंकि, आपने टीडीएस रिटर्न दाखिल करने में 247 दिनों की देरी की है। इसलिए आयकर कानून की धारा 234ई के तहत आपको कुल 49,000 रुपये (247 दिन गुना 200 रुपये) लेट फी का भुगतान करना होगा। 

लेट फी की रकम आपकी टीडीएस राशि से कम है। इसलिए आपको रिटर्न भरने से पहले कुल 49,000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

 दस्तावेज जरूरी 
टीडीएस का रिटर्न दाखिल करने के लिए आयकरदाता को फॉर्म 16/16ए की जरूरत होती है। यह किसी भी तरह की आय पर टैक्स की कटौती का प्रमाणपत्र होता है। 

nइसमें कर्मचारी के बदले नियोक्ता द्वारा भरे गए टैक्स की जानकारी होती है। करदाता टीडीएस, टीसीएस, एडवांस टैक्स का फॉर्म 26एएस से भी मिलान कर सकता है।

टीडीएस, टीसीएस का भुगतान सरकार को किया गया है। लेट फी और ब्याज सरकार को चुकाया गया है। इसके अलावा, सरकार को भुगतान मामले में टीडीएस, टीसीएस का रिटर्न तय तिथि से एक साल के भीतर भरा गया है। इन मामलों में जुर्माना नहीं लगता है। -अर्चित गुप्ता संस्थापक-सीईओ, क्लियर

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed