सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Tesla's first showroom will be in Mumbai's BKC, the rent will be Rs 35.26 lakh per month Know about this

Tesla: मुंबई के बीकेसी में एपल से सस्ती जगह पर होगा टेस्ला का शोरूम, कंपनी ने भारत में एंट्री की ऐसे की तैयारी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: नविता स्वरूप Updated Thu, 06 Mar 2025 02:28 PM IST
विज्ञापन
सार

Tesla Showroom: दुनियाभर में अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए मशहूर एलन मस्क की कंपनी टेस्ला अब भारत में दस्तक देने को तैयार है। कंपनी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम खोलने की पूरी तैयारी कर ली है। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसके लिए टेस्ला हर महीने करीब 35.26 लाख रुपये का किराया चुकाएगी।  दिलचस्प बात यह है कि एप्पल इंडिया का ऑफिस भी इसी प्रीमियम लोकेशन पर है। कंपनी ने भारतीय बाजार में एंट्री के लिए क्या तैयारी की है, आइए जानें।

Tesla's first showroom will be in Mumbai's BKC, the rent will be Rs 35.26 lakh per month Know about this
Tesla Model S - फोटो : Tesla
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

एलॉन मस्क की कंपनी भारत में प्रवेश करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपना पहला शो रूम देश की वित्तीय राजधानी मुंबई के ब्रांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में खोलने की तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी ने इस शो रूम पांच साल के लिए लीज पर लिया है। जिसका किराया 881 रुपये प्रति वर्ग फुट है, जो कि सबसे महंगा लीज रेंटल किराया माना जा रहा है। कंपनी को हर महीने 35.26 लाख रुपये का किराया देना होगा और हर साल 5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा। टेस्ला इंडिया ने एग्रीमेंट के तहत 2.11  करोड़ रुपये सिक्योरिटी के तौर पर जाम किए हैं। कंपनी का यह शो रूम 2 नॉर्थ एवेन्यू, मेकर मैक्सिटी, ग्राउंट फ्लोर, यूनिट जी वन बी में है। इस बिल्डिंग में सभी बड़े कॉपोरेट ऑफिस हैं और यह हाई एंड ऑफिस बिल्डिंग है।  

Trending Videos

एपल इंडिया हर महीने 48.19 लाख रुपये देती है किराया

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स की यह पहली बड़ी डील नहीं है। इससे पहले एपल इंडिया ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक ऐतिहासिक डील के साथ कर्मिशयल रियल एस्टेट लीजिंग में एक नया रिकॉर्ड बना चुका है। रियल एस्टेट ट्रेकर प्रोपस्टेक के अनुसार कंपनी ने मेकर मैक्सिट-5 बिल्डिंग में 738 रुपये प्रति वर्ग फुट की मासिक किराय की दर पर 6,526 वर्ग फुट का ऑफिस लिया। यह भी पांच साल के लिए लीज पर लिया गया है और यह सौदा दिसंबर 2024 में पंजीकृत हुआ। एप्पल ने इसके लिए हर महीने 48.19 लाख रुपये देने की सहमति दी है और इस एग्रीमेंट में 4.33 लाख रुपये जमा किए गए हैं, साथ ही इसका लॉक इन पीरियड 31 दिसंबर 2027 को समाप्त होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

भारत में लीज ऑफिस बाजार का होगा विस्तार

प्रॉपट्री विशेषज्ञ अजय दिवान बताते हैं कि एप्पल से पहले जून 2024 में एक और सौदा जो कि अग्नि कॉमेक्स एलएलपी ने आईएमसी इंडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड को 700 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से 5,830 वर्ग फुट की जगह लीज पर दी थी। इस सौदे ने सबसे पहले बीकेसी में सबसे महंगे ऑफिस लीज की रिकॉर्ड बनाया था। टेस्ला और एप्पल की वजह से बीकेसी क्षेत्र में वैश्विक कंपनियों का दिलचस्पी बढ़ेगी। कई बड़ी कंपनियों के ऑफिस पहले से यहां हैं और आनेवाले समय यह जगह और भी महंगी होने की संभावना है। नाइटफ्रैंक की रिपोर्ट बताती हैं कि मुंबई में बीकेसी लंबे समय से एक प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र रहा है, जो कॉपोरेट ऑफिस, बैंकस, अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के ऑफिस यहीं है। इसकी बढ़ती मांग की वजह से भारत में लीज ऑफिस बाजार का विस्तार होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed