सब्सक्राइब करें

New SEBI Chief: तुहिन कांत पांडे सेबी चीफ नियुक्त, तीन साल कार्यकाल; पहली महिला सेबी प्रमुख माधबी की लेंगे जगह

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति भास्कर Updated Thu, 27 Feb 2025 11:39 PM IST
सार

केंद्र सरकार ने तुहिन कांत पांडे को भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (SEBI) का प्रमुख नियुक्त किया है। पांडे फिलहाल केंद्रीय वित्त मंत्रालय में सचिव के रूप में पदस्थापित हैं। सेबी में पांडे का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा। वे वर्तमान और पहली महिला सेबी अध्यक्ष बनीं माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे।

विज्ञापन
Tuhin Kanta Pandey new SEBI Chief union cabinet approval Three years tenure news update in hindi
तुहिन कांत पांडे सेबी चीफ नियुक्त - फोटो : अमर उजाला
केंद्र सरकार ने तुहिन कांत पांडे अगला सेबी चीफ नियुक्त किया है। इनका कार्यकाल तीन साल का होगा। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय (DoPT) ने पांडे की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। नियुक्ति को कैबिनेट से मिली मंजूरी के बाद जारी पत्र के मुताबिक 1987 बैच के प्रशासनिक अधिकारी तुहिन कांत पांडे फिलहाल वित्त मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्यरत हैं। सरकार ने नियुक्ति आदेश में साफ किया है कि पदभार ग्रहण करने की तारीख से या अगले आदेश तक इनका कार्यकाल तीन साल का होगा। पांडे ओडिशा कैडर के वरिष्ठ आईएएस पदाधिकारी रहे हैं। करीब दो साल से भी अधिक समय पहले हुए एअर इंडिया विनिवेश प्रक्रिया के समय भी पांडे चर्चा में रहे थे।


कौन हैं नौकरशाह तुहिन कांत पांडे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टीम का अहम हिस्सा रहे वरिष्ठ नौकरशाह तुहिन कांत पांडे सितंबर, 2024 में वित्त सचिव बने थे। जनवरी, 2025 में उन्हें वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग (डीओआर) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया। एअर इंडिया के निजीकरण और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ की प्रक्रिया में उल्लेखनीय योगदान के लिए चर्चित रहे पांडे वित्त मंत्रालय में आने से पहले गृह कैडर ओडिशा में प्रमुख सचिव के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।



कितने पढ़े-लिखे हैं सेबी के अगले प्रमुख
पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर यानी एमए की डिग्री हासिल करने वाले तुहिन कांत पांडे उच्च शिक्षा के लिए विदेश भी गए। ब्रिटेन में प्रबंधन की पढ़ाई करने गए पांडे ने बर्मिंघम विश्वविद्यालय (यूके) से मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडिमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की उपाधि हासिल की।
Trending Videos
Tuhin Kanta Pandey new SEBI Chief union cabinet approval Three years tenure news update in hindi
तुहिन कांत पांडे (फाइल) - फोटो : एएनआई
बतौर नौकरशाह कई विभागों में अपनी क्षमताएं साबित कर चुके हैं
पांडे वित्त मंत्रालय में आने से पहले, संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूएनआईडीओ) के क्षेत्रीय कार्यालय में भी योगदान दे चुके हैं। बतौर नौकरशाह ओडिशा सरकार के कई अहम पदों पर काम कर चुके तुहिन कांत पांडे, केंद्र में आने के बाद NITI आयोग (नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया) में संयुक्त सचिव, केंद्रीय मंत्रीमंडल सचिवालय में संयुक्त सचिव और वाणिज्य मंत्रालय में उप सचिव के रूप में भी अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं। बता दें कि नीति आयोग को पीएम मोदी के कार्यकाल से पहले योजना आयोग के रूप में जाना जाता था।
  • पांडे केंद्र सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में भी उल्लेखनीय योगदान दे चुके हैं।
  • निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) में भी रहे।
  • लोक उद्यम विभाग (डीपीई) में भी सेवाएं दीं।
  • डीआईपीएएम और डीपीई दोनों वित्त मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करते हैं।
तुहिन कांत पांडे का ओडिशा में ऐसा रहा कार्यकाल
केंद्र सरकार के विभागों में आने से पहले ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य, सामान्य प्रशासन, वाणिज्यिक कर, परिवहन और वित्त विभागों में तुहिन कांत पांडे ने बतौर प्रशासनिक प्रमुख अपनी सेवाएं दीं। नौकरशाह के तौर पर अपने शानदार प्रशासनिक करियर में ओडिशा राज्य वित्त निगम के कार्यकारी निदेशक रहे पांडे ओडिशा लघु उद्योग निगम के प्रबंध निदेशक भी बने।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tuhin Kanta Pandey new SEBI Chief union cabinet approval Three years tenure news update in hindi
सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच (फाइल) - फोटो : एएनआई
सेबी की पहली महिला अध्यक्ष की जगह लेंगे
तुहिन कांत पांडे वर्तमान सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे। बता दें कि माधबी का कार्यकाल विवादित रहा है। बीते दिनों आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद माधबी को विपक्षी दलों ने कटघरे में खड़ा किया था। सबसे युवा और पहली महिला अध्यक्ष बनने का गौरव रखने वाली माधबी मुंबई में 1966 में पैदा हुई थीं। माधबी के पिता एक सफल कॉर्पोरेट पेशेवर थे। आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ाई करने के बाद SEBI की कमान संभालने वाली माधबी दूसरी गैर-आईएएस सेबी प्रमुख भी रहीं। अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद विवादों में घिरीं माधबी तीन दशक से अधिक समय से सक्रिय हैं। उन्होंने वर्ष 1989 में आईसीआईसीआई बैंक के साथ अपना करियर शुरू किया था।

संबंधित वीडियो-
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed