{"_id":"632f1b5e26961c01423e1797","slug":"us-dollar-vs-indian-rupee-union-finance-minister-nirmala-sitharaman-said-rbi-ministry-is-keeping-a-close-watch","type":"story","status":"publish","title_hn":"वित्त मंत्री बोलीं: अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मुकाबले रुपया बहुत अच्छा रहा, स्थिति पर हमारी नजर","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
वित्त मंत्री बोलीं: अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मुकाबले रुपया बहुत अच्छा रहा, स्थिति पर हमारी नजर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sat, 24 Sep 2022 09:27 PM IST
विज्ञापन
सार
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि अगर कोई एक मुद्रा है जो खुद को संभालाने में सक्षम है और अन्य मुद्राओं की तुलना में उतार-चढ़ाव या अस्थिरता से बची हुई है, तो वह भारतीय रुपया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि रुपया अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले काफी मजबूत है। रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर जाने से जुड़े सवाल पर सीतारमण ने कहा कि रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय स्थिति पर बहुत करीबी नजर रख रहे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि अगर कोई एक मुद्रा है जो खुद को संभालाने में सक्षम है और अन्य मुद्राओं की तुलना में उतार-चढ़ाव या अस्थिरता से बची हुई है, तो वह भारतीय रुपया है। हमने बहुत अच्छी तरह से वापसी की है। हमने काफी अच्छी तरह से इस स्थिति का सामना किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने रुपये की गिरती कीमत के बारे में पूछे जाने पर कहा कि गिरावट के मौजूदा दौर में डॉलर के मुकाबले अन्य मुद्राओं की स्थिति पर भी अध्ययन करने की जरूरत है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 81.09 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक पहुंच गया था। पिछले कुछ महीनों में लगातार ये गिरावट जारी है।
वहीं, गुरुवार को रुपया एक ही दिन में 83 पैसे तक लुढ़क गया था। यह पिछले सात महीनों में एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट थी। जानकारों का मानना है कि साल की शुरुआत में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद बढ़े भू-राजनीतिक तनाव ने डॉलर की तुलना में दूसरी मुद्राओं की स्थिति को कमजोर किया है। इस पर अमेरिका समेत कई देशों के केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरों में वृद्धि का भी असर पड़ा है।
गोयल ने सिंगापुर के मंत्री से की अहम चर्चा
इस बीच वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को सिंगापुर के वरिष्ठ मंत्री थरमन षणमुगरत्नम से मुलाकात की। दोनों के बीच पारस्परिक हित वाले विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग मजबूत करने पर चर्चा हुई। पीयूष गोयल ने सिंगापुर में 'व्यवसाय गोलमेज' बैठक में विभिन्न कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों और निवेशकों के साथ भी बात की।