सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Corporate ›   Musk Twins: Musk, the father of nine children, not seven, the top executive gave birth to two twins alon musk twins news in hindi

Musk Twins: सात नहीं अब नौ बच्चों के पिता मस्क, टॉप एग्जिक्यूटिव ने दो जुड़वां बच्चों को दिया था जन्म 

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विवेक दास Updated Thu, 07 Jul 2022 02:12 PM IST
विज्ञापन
सार

नवंबर 2021 में एलन मस्क की एक कंपनी में काम करने वाली शिवोन जिलिस ने उनके दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। शिवोन एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक में बतौर अधिकारी तैनात हैं।एलन और जिलिस ने अप्रैल महीने में एक याचिका दायर कर मांग की है कि उनके बच्चों के नाम के आखिरी में पिता का नाम और बीच में मां का नाम जोड़ा जाए। 

Musk Twins: Musk, the father of nine children, not seven, the top executive gave birth to two twins alon musk twins news in hindi
एलन मस्क व शिवोन - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के CEO एलन मस्क अपने कारोबार के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार एक बार फिर वो अपने दो जुड़वां बच्चों को लेकर सुर्खियों में हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनकी कंपनी की एक टॉप एग्जिक्यूटिव ने पिछले साल मस्क के जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। 

loader
Trending Videos


बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2021 में मस्क की एक कंपनी में काम करने वाली शिवोन जिलिस ने उनके दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। शिवोन एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक में बतौर अधिकारी तैनात हैं। एलन और जिलिस ने अप्रैल महीने में एक याचिका दायर कर मांग की है कि उनके बच्चों के नाम के आखिरी में पिता का नाम और बीच में मां का नाम जोड़ा जाए। इस याचिका के बाद ही मस्क के जुड़वां बच्चों के बारे में दुनिया को पता चला है। मई महीने में मस्क और शिवोन की ओर से दाखिल इस याचिका को मंजूरी भी मिल गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अब 9 बच्चों के पिता हैं दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क

शिवोन जिलिस के साथ संबंध से हुए जुड़वां बच्चों की खबर सार्वजनिक होने के बाद अब एलन मस्क के 9 बच्चे हो गए हैं। इससे पहले एलन मस्क की पूर्व पत्नी कैनेडियन लेखिका जस्टिन विल्सन से उनके 5 बच्चे हैं। वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड कैनेडियन सिंगर ग्राइम्स से उन्हें दो बच्चे एक बेटा और बेटी है।

कौन हैं मस्क के जुड़वां बच्चों की मां शिवोन जिलिस?

शिवोन जिलिस एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक की डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन एंड स्पेशल प्रोजेक्ट्स हैं। एलन मस्क न्यूरालिंक के चेयरमैन हैं। मई 2017 से ही जिलिस कंपनी में काम कर रही हैं। लिंक्डइन पर उनकी प्रोफाइल के मुताबिक वह आर्टिफिशल इंटेलिजेंस में बोर्ड मेंबर भी रह चुकी हैं। जिलिस को 2019 में मस्क की ऑटो कंपनी टेस्ला में डायरेक्टर इन आर्टिफिशल इंटेलिजेंस भी बनाया गया था।

ट्रांसजेंडर बेटी ने अपने नाम से हटा दिया था मस्क का नाम 

आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने भी अपना नाम बदलने के लिए एक अर्जी दायर की थी। मस्क की बेटी का कहना था कि वह अपने बायोलॉजिकल पिता से किसी भी तरह से जुड़ना और साथ रहना नहीं चाहती। मस्क की बेटी का पहला नाम जेवियर अलेक्जेंडर मस्क था। जैसे ही वह 18 साल की हुई उसने कोर्ट में अपना नाम बदलकर विवियन जेना विल्सन रखने और नए जन्म प्रमाण पत्र पर अपनी नई जेंडर आइडेंटिटी दिखाने की इजाजत मांगने के लिए अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed