{"_id":"677fb9c203c8b5faa70587f2","slug":"tcs-q3-net-profit-rises-11-95-pc-to-rs-12-380-cr-employee-base-dips-2025-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Q3 Results: तीसरी तिमाही में टीसीएस का शुद्ध मुनाफा 11.95 प्रतिशत बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये हुआ, कर्मचारी घटे","category":{"title":"Corporate","title_hn":"कॉरपोरेट","slug":"corporate"}}
Q3 Results: तीसरी तिमाही में टीसीएस का शुद्ध मुनाफा 11.95 प्रतिशत बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये हुआ, कर्मचारी घटे
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Thu, 09 Jan 2025 05:28 PM IST
विज्ञापन
सार
Q3 Results: देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा निर्यातक कंपनी टीसीएस ने गुरुवार को बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 11.95 प्रतिशत बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये हो गया। टाटा समूह की कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 11,058 करोड़ रुपये और एक तिमाही पहले 11,909 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था। कंपनी के वित्तीय परिणाम क्या कहते हैं, आइए जानें।

टीसीएस के चौथी तिमाही के नतीजे जारी।
- फोटो : Agency

Trending Videos
विस्तार
देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा निर्यातक कंपनी टीसीएस ने गुरुवार को तीसरे तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी किए। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 11.95 प्रतिशत बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये हो गया। टाटा समूह की कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 11,058 करोड़ रुपये और एक तिमाही पहले 11,909 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था।
विज्ञापन
Trending Videos
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान इसकी कुल आय 6.13 प्रतिशत बढ़कर 65,216 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 61,445 करोड़ रुपये थी और यह पिछली सितम्बर तिमाही के 64,988 करोड़ रुपये से अधिक थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुल व्यय 6.33 प्रतिशत बढ़कर 48,550 करोड़ रुपये हो गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 45,658 करोड़ रुपये था। टीसीएस के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 1.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,036.65 रुपये पर बंद हुआ। इस बीच, कंपनी ने एक बयान में कहा कि तिमाही के अंत में उसके कर्मचारियों की संख्या 5,000 से ज्यादा कम हुई और अब यह घटकर 6,07,354 रह गई है।
कंपनी ने शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभाश और 66 रुपये प्रति शेयर का विशेष लाभांश देने का भी एलान किया है।