सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Singapore announces plans to improve lifestyle of migrant workers

Singapore: सिंगापुर सरकार के बड़े फैसले, प्रवासी कामगारों के जीवन स्तर में होगा सुधार; मिलेंगी कई सुविधाएं

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, सिंगापुर सिटी Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 15 Dec 2025 08:45 AM IST
सार

Singapore: सिंगापुर सरकार ने प्रवासी श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य, आवास और मनोरंजन जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए नई योजनाओं की घोषणा की है। मंत्री टैन सी लेंग ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों का देश की प्रगति में बड़ा योगदान है और उन्हें अब खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं मिलेंगी। 

विज्ञापन
Singapore announces plans to improve lifestyle of migrant workers
प्रवासी श्रमिक (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : फ्रीपिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिंगापुर ने प्रवासी श्रमिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए नई योजनाओं का एलान किया है। अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस के मौके पर सरकार ने कहा कि विदेशी कामगारों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं, आवास और खेल व मनोरंजन से जुड़ी सुविधाओं में सुधार किया जाएगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है, क्योंकि प्रवासी श्रमिक सिंगापुर के अरबों डॉलर के विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाते हैं।
Trending Videos


मानव संसाधन मंत्री टैन सी लेंग ने कहा कि सिंगापुर की प्रगति और सफलता में प्रवासी समुदाय का बड़ा योगदान है। उन्होंने घरेलू कामगारों समेत सभी प्रवासी श्रमिकों का धन्यवाद किया, जिन्होंने देश के निर्माण और लोगों की देखभाल में योगदान दिया। उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को अब बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अंग्रेजी और डिजिटल साक्षरता जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: मेक्सिको में टैरिफ बढ़ने से भारत के ऑटो निर्यात पर पड़ेगा असर, कंपनियों के वॉल्यूम और मार्जिन पर खतरा

सिंगापुर में 10 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिक काम करते हैं, जिनमें भारत, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया से सबसे ज्यादा हैं। ये श्रमिक निर्माण, शिपयार्ड और अन्य श्रम-प्रधान क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। मंत्री ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद 2021 में शुरू की गई योजना के तहत आवास, स्वास्थ्य और मनोरंजन के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है।

मंत्री ने यह भी कहा कि 2025 का अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस सिंगापुर की आजादी के 60 साल पूरे होने (एसजी60) के जश्न का हिस्सा होगा। उन्होंने घोषणा की कि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल योजना के तहत और क्लीनिक जोड़े जाएंगे, जिससे प्रवासी श्रमिकों को इलाज के लिए कम दूरी तय करनी पड़ेगी और जल्दी मदद मिल सकेगी। इसके अलावा, नियोक्ताओं को अपने श्रमिकों को स्वास्थ्य योजना में शामिल करने में मदद के लिए एक केंद्रीकृत ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाएगा। ये बदलाव अप्रैल 2027 से लागू होंगे, जब नई स्वास्थ्य सेवा एजेंसियों की नियुक्ति की जाएगी। इस योजना में सामान्य और गंभीर बीमारियों का उपचार, सालाना स्वास्थ्य जांच, टेलीमेडिसिन और दवाइयों की होम डिलीवरी जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

सामाजिक सहयोग को मजबूत करने के लिए श्रम मंत्रालय और प्रवासी श्रमिक केंद्र अगले साल दो स्वयंसेवी योजनाओं को मिलाकर एक संयुक्त कार्यक्रम शुरू करेंगे। अभी करीब दो हजार प्रवासी श्रमिक स्वयंसेवक के रूप में काम कर रहे हैं, जो अन्य श्रमिकों की समस्याएं समझने और उनके समाधान में मदद करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed