Tata: टाटा ट्रस्ट्स ने नेविल टाटा और भास्कर भट को ट्रस्टी नियुक्त किया, जानिए इस बारे में पूरा अपडेट
टाटा ट्रस्ट्स के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक त्वरित घटनाक्रम में, टाटा ट्रस्ट्स के न्यासी बोर्ड ने मंगलवार को टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा और भास्कर भट को सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के बोर्ड में न्यासी के रूप में शामिल किया है। यह नियुक्ति 12 नवंबर 2025 से तीन साल की अवधि के लिए प्रभावी होगी। आइए इस बारे में क्या हैं अपडेट जानें।
विस्तार
टाटा ट्रस्ट्स के न्यासी बोर्ड ने मंगलवार को टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा और भास्कर भट को सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के बोर्ड में न्यासी के रूप में शामिल किया है। यह नियुक्ति 12 नवंबर 2025 से तीन साल की अवधि के लिए प्रभावी होगी। टाटा ट्रस्ट्स के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।
बोर्ड ने कानूनी और नियामक आवश्यकताओं के अनुपालन में, वेणु श्रीनिवासन को 12 नवंबर से तीन साल की अवधि के लिए ट्रस्टी नियुक्त किया और उन्हें एसडीटीटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया। वेणु श्रीनिवासन का संशोधित कार्यकाल, आजीवन ट्रस्टी से स्थायी ट्रस्टी के रूप में महाराष्ट्र सरकार के नए नियम के बाद आया है। इसके तहत आजीवन ट्रस्टियों की संख्या सीमित कर दी गई है। इस बदलाव ने टाटा ट्रस्ट्स के दीर्घकालिक प्रशासनिक ढांचे को प्रभावित किया है।
भास्कर भट (71) टाइटन कंपनी और रैलिस इंडिया के बोर्ड में निदेशक थे। उन्होंने आईआईटी मद्रास से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और आईआईएम अहमदाबाद से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया है। उन्हें 2018 में आईआईटी मद्रास द्वारा विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सूत्रों के अनुसार, जैसा कि अपेक्षित था, बोर्ड ने नए नियमों के अनुपालन के लिए स्थिति का पुनर्मूल्यांकन किया है। राज्य सरकार के अध्यादेश के अनुसार, 1 सितंबर को अधिसूचित महाराष्ट्र लोक न्यास (संशोधन) अध्यादेश, 2025, स्थायी न्यासियों की संख्या को न्यास के कुल बोर्ड सदस्यों के एक-चौथाई तक सीमित करता है।
नीचे पढ़ें कॉरपोरेट जगत से जुड़े अन्य जरूरी खबर
ओएनजीसी को दूसरी तिमाही में 9,848 करोड़ रुपये का फायदा
तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) को दूसरी तिमाही में 9,848 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 18 फीसदी कम है। तेल की कम कीमतों के कारण शुद्ध लाभ में कमी आई है। कंपनी के बोर्ड ने मंगलवार को 6 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने की मंजूरी दी है। ओएनजीसी जमीन व समुद्र तल से कच्चा तेल निकालती है। उसे रिफाइनरियों को बेचकर पेट्रोल व डीजल में बदला जाता है।
एसके फाइनेंस को 21 फीसदी अधिक मुनाफा
जयपुर स्थित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एसके फाइनेंस लि. ने 2025-26 की पहली छमाही में 21 फीसदी बढ़त के साथ 179 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। कंपनी के एमडी-सीईओ राजेन्द्र कुमार सेतिया ने कहा, इस अवधि में प्रबंधन के अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 21 फीसदी बढ़कर 14,362 करोड़ रुपये पहुंच गई। इस एनबीएफसी कंपनी की 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मौजूदगी है।
सरकार और निजी क्षेत्र को वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामूहिक रूप से एक सस्ते घरेलू देखभाल मॉडल तैयार करना चाहिए। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी.के. पॉल ने कहा, ऐसे मॉडलों के कार्यान्वयन के मार्गदर्शन के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। यह मॉडल पारंपरिक चिकित्सा की अवधारणाओं को आधुनिक टेलीमेडिसिन व तकनीक के साथ जोड़कर घरेलू देखभाल को बेहतर बना सकता है।
पॉल ने सीआईआई के कार्यक्रम में कहा, ऐसे मॉडलों का उद्देश्य घर बैठे विशेष रूप से गंभीर परिस्थितियों में उच्च-गुणवत्ता वाली देखभाल प्रदान करना होना चाहिए। ऐसे मॉडलों के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित विशिष्ट मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। महिलाओं के लिए संवेदनशीलता और अतिरिक्त देखभाल की भी जरूरत है।
बजाज फिनसर्व को सितंबर तिमाही में 2,244 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। यह एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 8 फीसदी अधिक है। आय एक साल पहले के 33,704 करोड़ रुपये से बढ़कर 37,403 करोड़ रुपये हो गई। ब्याज आय बढ़कर 19,599 करोड़ रुपये रही। कंपनी का खर्च एक साल पहले की समान अवधि के 27,741 करोड़ से बढ़कर 30,581 करोड़ हो गया।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और सीईओ वरुण बेरी ने इस्तीफा दे दिया है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर कारोबार के दौरान 7 फीसदी तक टूट गया। हालांकि बाद में 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। कंपनी ने रक्षित हर्गेव को 15 दिसंबर, 2025 से प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है। हर्गेव आदित्य बिड़ला की ग्रासिम इंडस्ट्रीज के बिड़ला ओपस के सीईओ थे।