सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Corporate ›   Air India sees growth from domestic, short international flights in 2025: CEO Campbell Wilson

Air India: एयर इंडिया को 2025 में घरेलू, छोटी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बढ़ने की उम्मीद; बोले सीईओ कैंपबेल विल्सन

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 28 Nov 2024 05:17 PM IST
सार

Air India CEO Campbell Wilson: टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन, जो पांच साल के लिए बदलाव की मुहिम पर है, का बेड़ा 2027 तक 400 विमानों का होने की उम्मीद है। वर्तमान में, एयर इंडिया एक्सप्रेस सहित एयर इंडिया समूह के बेड़े की कुल संख्या लगभग 300 विमान है। एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने भविष्य की योजनाओं पर क्या कहा, आइए जानें।

विज्ञापन
Air India sees growth from domestic, short international flights in 2025: CEO Campbell Wilson
एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एयर इंडिया के प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने गुरुवार को बताया कि 2025 में उनके हवाई यातायात में ज्यादातर वृद्धि घरेलू और कम दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से होगी, क्योंकि उसके बेड़े में और अधिक संकीर्ण बॉडी वाले विमान शामिल हो रहे हैं, साथ ही अगले साल पुरानी चौड़ी बॉडी वाले विमानों को भी बदला जाएगा।

Trending Videos


टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन, जो पांच साल के लिए बदलाव की मुहिम पर है, का बेड़ा 2027 तक 400 विमानों का होने की उम्मीद है। वर्तमान में, एयर इंडिया एक्सप्रेस सहित एयर इंडिया समूह के बेड़े की कुल संख्या लगभग 300 विमान है।

विज्ञापन
विज्ञापन

एयरलाइन समूह की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी लगभग 29 प्रतिशत

विल्सन, दो साल से अधिक समय से एयर इंडिया के प्रमुख हैं। उन्होंने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि एयरलाइन समूह की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी लगभग 29 प्रतिशत है और मेट्रो से मेट्रो मार्गों पर विमानन कंपनी की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि शीर्ष 120 घरेलू मार्गों पर हमारी बाजार हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत है। उनके अनुसार, पुराने वाइड-बॉडी विमानों का नवीनीकरण 2025 की शुरुआत में शुरू होगा।


विल्सन ने कहा, "हमें उम्मीद थी कि अब तक 787 और 777 विमानों का नवीनीकरण कार्य शुरू हो जाएगा। दुर्भाग्य से, कुछ क्षेत्रों में वैश्विक आपूर्ति शृंखलाएं अब भी पटरी पर लौट रही हैं और विशेष रूप से सीटें एक चुनौती हैं। एयर इंडिया के सीईओ के अनुसार जब 2025 में इसका (रेट्रोफिट) काम शुरू हो जाएगा, तब हम हर महीने 3-4 विमान संचालन में लाएंगे, जब तक कि 40 वाइड-बॉडी विमानों का पूरा सेट तैयार नहीं हो जाता।"

2025 के लिए वृद्धि के बारे में उन्होंने कहा कि यह मुख्य रूप से घरेलू और कम दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आएगी, क्योंकि आने वाले अधिकांश विमान संकीर्ण बॉडी वाले हैं। उन्होंने कहा, "हम विमानों को रिफिट कार्यक्रम के लिए भी ले जा रहे हैं। इसलिए, उपलब्ध वाइड-बॉडी विमानों की संख्या थोड़ी कम हो जाएगी।"

50 व्हाइट टेल बोइंग 737 मैक्स विमानों में से 35 विमान बेड़े में शामिल

टाटा समूह ने अपने एयरलाइन व्यवसाय को मजबूत करने की योजना के तहत एयर इंडिया के साथ विस्तारा का विलय कर लिया है। एआईएक्स कनेक्ट को भी एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ एकीकृत कर दिया गया है। एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक ने कहा कि सभी 50 व्हाइट टेल विमानों को हासिल करने में देरी हो रही है, जिनके पूर्व में इस वर्ष दिसंबर तक बेड़े में शामिल होने की उम्मीद थी। कुल 50 व्हाइट टेल बोइंग 737 मैक्स विमानों में से कम से कम 35 विमान बेड़े में शामिल हो गए हैं। इन विमानों का संचालन एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से किया जा रहा है।

विल्सन ने हाल ही में हुई हड़ताल सहित बोइंग में समस्याओं के कारण होने वाली देरी के बारे में पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, "50 व्हाइट टेल वाले विमान, इस वर्ष दिसंबर तक आने वाले थे... अब वे अगले वर्ष जून तक आएंगे और इसका एयरलाइन के संचालन पर थोड़ा प्रभाव पड़ेगा।" उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट नहीं है कि इसका प्रभाव कितने समय तक रहेगा। कुछ विमानों के लिए छह महीने का समय उचित है।" सामान्यतः, व्हाइट टेल वाले विमान वे होते हैं जो मूलतः किसी विशेष एयरलाइन के लिए निर्मित किए जाते हैं और बाद में उसे कोई और एयरलाइन अन्य एयरलाइन की ले लिए जाते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed