{"_id":"5db93d5f8ebc3e016a1839e3","slug":"epfo-warns-do-not-share-personal-information-bank-details-and-uan-over-phone","type":"story","status":"publish","title_hn":"EPFO की चेतावनी, कहा- फोन पर व्यक्तिगत जानकारी, बैंक विवरण और UAN को साझा न करें","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
EPFO की चेतावनी, कहा- फोन पर व्यक्तिगत जानकारी, बैंक विवरण और UAN को साझा न करें
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Priyesh Mishra
Updated Wed, 30 Oct 2019 01:05 PM IST
विज्ञापन
epfo
विज्ञापन
हमेशा यह बताया जाता है कि अपने बैंक विवरण और यहां तक कि पासवर्ड को किसी दूसरे वित्तीय एप या किसी फोन कॉल पर साझा न करें। अब, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ईपीएफ सदस्यों को फोन पर दूसरों के साथ अपने विवरण साझा नहीं करने के लिए कहा है। यह अलर्ट ईपीएफओ की वेबसाइट (www.epfindia.gov.in) पर प्रमुखता से दिखाया जा रहा है।
Trending Videos
अपने संदेश में भविष्य निधि संगठन ने कहा है कि ईपीएफओ आपसे कभी भी अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे आधार, पैन, यूएएन, बैंक विवरण आदि को फोन पर साझा करने के लिए नहीं कहता है। ईपीएफओ कभी भी किसी सदस्य या ग्राहक को कॉल नहीं करता है। कृपया इस तरह के फर्जी कॉल का जवाब न दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि अबतक मुख्य रूप से बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान ही अपने ग्राहकों को ओटीपी, डेबिट या क्रेडिट कार्ड और अन्य व्यक्तिगत विवरणों को किसी के साथ साझा नहीं करने की चेतावनी दे रहे थे। क्योंकि कई शातिर हैकर्स बैंक कर्मचारियों के रूप में फोन कर ग्राहकों से धोखाधड़ी करने में लगे थे। अब EPFO ने भी अपने सदस्यों को इसी तरह की चेतावनी जारी की है।
यह संभव है कि फोन करने वाले फ्राड खुद को ईपीएफओ के अधिकारियों के रूप में प्रस्तुत कर रहे हों और ईपीएफ ग्राहकों को अपना ईपीएफ खाता विवरण साझा करने के लिए कह रहे हों।