{"_id":"60477393e9d6612c3c244962","slug":"infosys-says-223-billion-dollars-of-top-100-brands-of-world-at-risk-from-data-breach","type":"story","status":"publish","title_hn":"डाटा ब्रीच: दुनिया के शीर्ष 100 ब्रांड्स की कीमतों पर 22300 करोड़ डॉलर का जोखिम","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
डाटा ब्रीच: दुनिया के शीर्ष 100 ब्रांड्स की कीमतों पर 22300 करोड़ डॉलर का जोखिम
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Tue, 09 Mar 2021 06:39 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस ने आशंका जताई है कि डाटा ब्रीच से दुनिया के 100 सबसे मूल्यवान ब्रांड्स को 22,300 करोड़ डॉलर (223 बिलियन डॉलर) तक का नुकसान उठाना पड़ सकता है।कंपनी ने यह बात मंगलवार को बंगलूरू में आयोजित एक कार्यक्रम में कही।
Trending Videos
उल्लेखनीय है कि डाटा ब्रीच से इस जोखिम की मात्रा का निर्धारण करने के लिए इन्फोसिस और इंटरब्रांड ने उन कारकों की पहचान की जो किसी कंपनी में डाटा ब्रीच होने पर सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। इसके बाद ब्रीच की स्थिति में जोखिम में आई ब्रांड वैल्यू का अनुमान लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन्फोसिस और इंटरब्रांड ने पाया कि टेक्नोलॉजी, वित्तीय सेवाओं और ऑटोमोटिव उद्योग के सामने डाटा ब्रीच की वजह से ब्रांड वैल्यू पर अधिक असर पड़ने का खतरा है। वहीं, लग्जरी ब्रांड्स और उपभोक्ता वस्तुओं के मामले में उनकी आय के एक हिस्से पर बड़ा संकट बन सकता है।