सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Personal Finance ›   complete this 5 financial tasks before 31st december else you have to pay a hefty fine

अलर्टः अगले 3 दिन में निपटा लें यह पांच जरूरी काम, नहीं तो होगी मुश्किल

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: kapil sharma Updated Fri, 28 Dec 2018 01:10 PM IST
विज्ञापन
complete this 5 financial tasks before 31st december else you have to pay a hefty fine
विज्ञापन

यह साल और महीना खत्म होने में बस तीन दिन बाकी हैं। ऐसे में अगर नए साल की शुरुआत सही ढंग से करना चाहते हैं तो फिर इन पांच जरूरी कामों को 31 दिसंबर से पहले निपटा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि इन कामों को अगले साल के लिए टालने पर आप परेशानी में फंस सकते हैं। 

Trending Videos


31 दिसंबर है डेडलाइन

देश के कई प्रमुख बैंकों व आयकर विभाग ने इस साल 31 दिसंबर को आखिरी तारीख तय कर रखी है। यह डेडलाइन आपके आयकर रिटर्न से लेकर के बैंक खातों के बारे में है। अगर आपने डेडलाइन से पहले काम नहीं निपटाएं तो फिर जुर्माना देने के लिए आप ही जिम्मेदार होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


भर लें अपना आईटीआर रिटर्न

अगर आपने वित्त वर्ष 2017-18 का आयकर रिटर्न (आईटीआर) अभी तक दाखिल नहीं किया है तो उसको 31 दिसंबर से पहले कर लें। इस आईटीआर को फाइल करते वक्त आपको 5 हजार रुपये जुर्माना भी देना पड़ेगा।

हालांकि अगर आप 1 जनवरी से लेकर 31 मार्च 2019 तक आईटीआर फाइल करेंगे तो फिर यह राशि बढ़कर 10 हजार रुपये हो जाएगी। इसलिए हमारी सलाह है कि अपने आयकर रिटर्न को आज ही फाइल कर दें, जिससे पांच हजार रुपये का अतिरिक्त जुर्माना देने से आप बच जाएंगे। 

बंद होंगे यह एटीएम कार्ड 

complete this 5 financial tasks before 31st december else you have to pay a hefty fine

1 जनवरी से आपका पुराना जारी किया गया एटीएम कार्ड और चेक बुक का प्रयोग पूरी तरह से बंद हो जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा दिए गए आदेश के बाद अब सभी बैंक अपने ग्राहकों ऐसा करने के लिए संदेश भी भेज रहे हैं। 

अगर आपके पास बैंक द्वारा जारी किया गया पुराना मैग्नेटिक स्ट्रिप वाला एटीएम कार्ड है तो फिर वो 1 जनवरी से पूरी तरह से ब्लॉक हो जाएगा। 1 जनवरी से केवल ईएमवी चिप वाला एटीएम कार्ड ही प्रयोग में लाया जा सकेगा। हालांकि एसबीआई ने 28 नवंबर को ही पुराने डेबिट कार्ड का प्रयोग पूरी तरह से बंद कर दिया था। 

यह चेक बुक होगी बंद

आरबीआई ने करीब 3 माह पहले बैंकों को निर्देश देते हुए कहा था कि 1 जनवरी 2019 से नॉन सीटीएस चेक बुक का प्रयोग पूरी तरह से बंद करें। आरबीआई के निर्देश के पालन में बैंक ऐसे चेक को लेना पूरी तरह से बंद करने जा रहे हैं। 

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पहले से ही इस तरह की चेक बुक का प्रयोग करना बंद देगा। अब एसबीआई के ग्राहक 12 दिसंबर से पुरानी चेक बुक का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। एसबीआई ने चेक बुक सरेंडर करने और नई चेक बुक जारी करने के लिए ग्राहकों को मैसेज भेजना भी शुरू कर दिए हैं।

एसबीआई Buddy ऐप से निकाल लें पैसा

complete this 5 financial tasks before 31st december else you have to pay a hefty fine

1 दिसंबर से एसबीआई नेअपने मोबाइल वॉलेट बडी ऐप को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसलिए अगर आपने इस ऐप में कोई धनराशि छोड़ी हुई है तो फिर उसे तुरंत निकाल लें। बैंक ने अब अपना योनो ऐप लांच कर दिया है। इस ऐप में ही लोगों को अब वॉलेट की सुविधा दी जा रही है। पैसे निकालने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। 

चेक करें अपनी नेटबैंकिंग

31 दिसंबर से पहले एसबीआई में अपना मोबाइल नंबर जरूर रजिस्टर्ड करा लें अगर आप नेटबैंकिंग सेवा का उपयोग करना चाहते हैं। ऐसा नहीं करने पर आप नेटबैंकिंग का इस्तेमाल  नहीं कर पाएंगे। इसलिए अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक की शाखा में जाकर के जरूर रजिस्टर्ड करा लें। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed