सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Personal Finance ›   EPFO: Extended order to file an income tax return from UAN till September 1

ईपीएफओ: यूएएन से आयकर रिटर्न दाखिल करने के आदेश को 1 सितंबर तक बढ़ाया

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Kuldeep Singh Updated Wed, 16 Jun 2021 04:38 AM IST
सार

  • कर्मचारियों को आधार को पीएफ खातों या यूएएन से लिंक करने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा
  • श्रम मंत्रालय के आदेश के बाद ईपीएफओ ने आधार सत्यापन को अनिवार्य कर दिया

विज्ञापन
EPFO: Extended order to file an income tax return from UAN till September 1
income tax - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मंगलवार को आयकर सत्यापित यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) के साथ आयकर रिटर्न दाखिल करने के अपने आदेश को 1 सितंबर तक टाल दिया है।

Trending Videos


इसके साथ ही कर्मचारियों को आधार को पीएफ खातों या यूएएन से लिंक करने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा। इसके पहले ईपीएफओ ने 1 जून तक की समय सीमा दी थी। श्रम मंत्रालय के आदेश के बाद ईपीएफओ ने आधार सत्यापन को अनिवार्य कर दिया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि देश में एक वित्त वर्ष के दौरान 2.5 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई टैक्स के दायरे में आती है। केवल नौकरीपेशा से ही नहीं, बल्कि अन्य स्रोतों से होने वाली कमाई पर भी टैक्स का भुगतान करना पड़ता है। इनमें ब्याज से होने वाली कमाई, किसी अन्य कारोबार से प्राप्त आय और किसी तरह के निवेश से होने वाली आमदनी शामिल है।

हालांकि, आयकर कानून के तहत प्रोविडेंट फंड (पीएफ), एंप्लॉई प्रोविडेंट फंड (ईपीएफ), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) या नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के अलावा आय के पांच ऐसे स्रोत भी हैं जिनसे होने वाली कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगता है।

इसके अलावा, कृषि से प्राप्त आय भी टैक्स के दायरे में नहीं आती है। यानी किसान को खेती से चाहे जितनी भी कमाई हो, उसे इस पर कोई टैक्स नहीं देना होता है।

आयकर वेबसाइट के वर्तमान संस्करण के साथ लाभ यह है कि यह कर नियमों, कर दाखिल, कर विवाद समाधान और कर रिफंड से संबंधित हर चीज के लिए एकल गंतव्य की तरह है। प्रौद्योगिकी जिस तरह से राह आसान बनाती है, उससे उपयोगकर्ता अपने कई वित्तीय लेनदेन के लिए  डीआईवाई (डू इट योरसेल्फ-इसे स्वयं करें) दृष्टिकोण का पालन करने में सक्षम हैं। कर दाखिल करने की अंतिम सीमा भी कुछ ऐसी होगी, जिसे वे स्वयं प्रबंधित करने में सक्षम होंगे। पिछले कुछ वर्षों में टैक्स रिटर्न फॉर्म पहले से ही सरल हो गए हैं और जिस तरह से व्यक्तियों के आयकर का आकलन किया जाता है, वह भी आसान हो रहा है। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed