सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Personal Finance ›   link your UAN with Aadhaar otherwise the money may stop time is till November 30

EPFO Users Alert: पीएफ का पैसा निकालना है तो यूएएन को कराएं आधार से लिंक, नहीं तो रुक सकता है पैसा, 30 नवंबर तक का है समय

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक चतुर्वेदी Updated Tue, 23 Nov 2021 11:24 AM IST
सार

EPFO Users Alert: अगर आप ईपीएफओ खाताधारक है तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। दरअसल, यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार कार्ड से 30 नवंबर तक लिंक करना जरूरी है। ,ऐसा नहीं करने पर आपके खाते में कंपनी की ओर से आने वाला अंशदान रोका जा सकता है।

विज्ञापन
link your UAN with Aadhaar otherwise the money may stop time is till November 30
pf account
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगर आप ईपीएफओ खाताधारक है तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। दरअसल, यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार कार्ड से 30 नवंबर तक लिंक करना जरूरी है। ऐसा न करने पर आपको पीएफ खाते से संबंधित कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अगर आपने अब तक अपने यूएएन नंबर को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर लें। 

Trending Videos


रुक सकता है पीएफ का पैसा
30 नवंबर तक ईपीएफओ और आधार नंबर को लिंक नहीं करने पर आपके खाते में कंपनी की ओर से आने वाला अंशदान रोका जा सकता है। इसके अलावा इससे आपको ईपीएफ अकाउंट से पैसा निकालने में भी आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, आधार और यूएएन लिंक न करने पर आप ईपीएफओ की सेवाओं का इस्तेमाल भी नहीं कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


क्या होता है यूएएन (UAN) नंबर?
भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में पंजीकृत होने के साथ ही कर्मचारी इस संगठन का सदस्य बन जाता है और इसके साथ ही उसे एक 12 अंकों का नंबर उपलब्ध कराया जाता है, जिसे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN Number) कहा जाता है। इस नंबर से उपयोगकर्ता ईपीएफओ की ऑनलाइन सेवाओं को उपयोग करके अपने खाते से संबंधित सभी जानकारी हासिल कर सकता है। 

इस तरह करें यूएएन को आधार से लिंक
EPFO पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं।
लॉग-इन करने के लिए अपने यूएएन नंबर और पासवर्ड डालें। 
अब Manage सेक्शन में केवायसी ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद ईपीएफ खाते के साथ जोड़ने वाले दस्तावेज दिखाई देंगे। 
यहां आधार विकल्प को चुनें और आधार नंबर दर्ज करें। 
नाम भरते समय आधार कार्ड पर दर्ज नाम को ही भरें। 
सभी जानकारियां भरने के बाद सेव (Save) विकल्प पर क्लिक करें। 
ऐसा करने पर आपके द्वारा भरी गई जानकारी सर्वर में सेव हो जाएगी। 
इसके बाद आपका आधार यूआईडीएआई (UIDAI) के डाटा से सत्यापित किया जाएगा।
आपके केवायसी दस्तावेज सही होने पर आधार आपके पीएफ खाते से लिंक हो जाएगा।
इसके बाद चेक करने पर आपको आधार के सामने वैरिफाई लिखा दिखाई देगा। 
मतलब आपका आधार और यूएएन नंबर सफलतापूर्वक लिंक हो गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed