सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Personal Finance ›   no impact of ltcg tax on nps, says pfrda chairman

LTCG का एनपीएस पर असर नहीं, मिलती रहेगी इनकम टैक्स में छूटः पीएफआरडीए

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Wed, 14 Feb 2018 05:17 PM IST
विज्ञापन
no impact of ltcg tax on nps, says pfrda chairman
विज्ञापन

प्रस्तावित दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ कर (एलटीसीजी) का राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) पर खास असर नहीं पड़ेगा। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही।

Trending Videos


एनपीएस नियामक पीएफआरडीए के चेयरमैन हेमंत कॉन्ट्रैक्टर ने यहां मंगलवार को स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन के सहयोग से एनपीएस पर एक सम्मेलन से इतर कहा कि इसका हम पर खास असर नहीं पड़ेगा। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में निवेश हमारे न्यास (एनपीएस ट्रस्ट) द्वारा किया जाता है, जिसे कर से छूट प्राप्त है। जहां तक पेंशन के निवेश की बात है, तो इसपर एलटीसीजी का असर नहीं पडे़गा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


केवल टियर 2 अकाउंट पर पड़ेगा असर
उन्होंने कहा कि हालांकि इसका असर टीयर2 अकाउंट पर पड़ेगा, जिसे गैर-पेंशन खाते के रूप में जाना जाता है। एनपीएस में दो तरह के खातों-टीयर1 तथा टीयर2 का प्रबंधन किया जाता है। कॉन्ट्रैक्टर ने कहा कि टीयर2 खातों को कर से छूट नहीं है। टीयर2 खाते पर असर पड़ेगा, लेकिन टीयर2 खाते में निवेश की राशि बहुत कम होती है।

सरकार ने लगाया है एलटीसीजी टैक्स

no impact of ltcg tax on nps, says pfrda chairman

उल्लेखनीय है कि आम बजट 2018 में शेयरों पर एक लाख रुपये से अधिक के दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ पर 10 फीसदी का कर फिर शुरू किया गया है, जिसमें उपकर शामिल नहीं है। यह नियम म्यूचुअल फंड के मामले में भी लागू होगा। वर्तमान में दो करोड़ ग्राहकों की कुल एनपीएस निधि 2.25 लाख करोड़ है। 

28 फीसदी की दर से हो रही है ग्रोथ
कॉन्ट्रैक्टर ने कहा कि हमारे ग्राहकों का आधार सालाना 27-28 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। हमने अभी भी दो करोड़ ग्राहकों के आंकड़े को छुआ है। मार्च में, लगभग 1.54 करोड़ ग्राहक थे। हम अगले साल भी यही वृद्धि बरकरार रहने की उम्मीद करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed