दो सिम होने पर आधार से ऐसे करे लिंक, नहीं तो बाद में हो सकती है परेशानी
पढ़ें- आधार से फोन नंबर नहीं किया लिंक तो फरवरी 2018 के बाद बंद हो जाएगा आपका कनेक्शन
तब तक आपको अपना मोबाइल सिम आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा। वर्ना आपके एक या दोनों सिम ब्लॉक कर दिए जाएंगे। अगर आपके पास एक ही सिम है और उसको आधार कार्ड से लिंक करवा रखा है तो उसके लिए केवल आपको आधार की वेबसाइट पर जाकर के वैरिफाई करवाना होगा।
यह कदम धोखाधड़ी संबंधी जानकारी के साथ मोबाइल कनेक्शन प्राप्त करने को रोकने के लिए बनाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2017 में ये आदेश, लोकनीति फाउंडेशन एनजीओ द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया था। फाउंडेशन की मांग थी कि सभी मोबाइल नंबरों का उनकी पहचान और पते के साथ सत्यापन होना चाहिए।
इसके लिए नंबर को आधार कार्ड से लिंक किया जा सकता है। इस कदम से गलत जानकारी देकर मोबाइल कनेक्शन हासिल करने पर रोक लगेगी। इस पर सरकार ने यह आश्वासन दिया कि ग्राहकों की बायोमीट्रिक जानकारी को मोबाइल ऑपरेटर्स जमा नहीं करेंगे और न ही उनकी पहुंच ग्राहकों के अन्य निजी डाटा तक होगी।
आधार पर लिंक नंबर को ऐसे करें अपडेट
इस प्रोसेस को करना होगा फॉलो
- इसके लिए सबसे पहले यूआईएडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहां पर जाकर के आधार अपडेट के टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको आधार के सेल्फ सर्विस पोर्टल पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
- इसके बाद आपको अपना आधार नंबर देना है और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी मंगाना है।
- ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर अपडेट फील्ड में जाकर के नया मोबाइल नंबर देना होगा। आपका नया नंबर आधार पर रजिस्टर होकर के वैरिफाई हो जाएगा।
दो सिम को ऐसे करें वैरिफाई
अगर आपके पास दो अलग-अलग सिम है तो फिर आपको इसे संबंधित कंपनी के आउटलेट या फिर रिटेलर के पास जाना होगा। प्रीपेड सिम के लिए आपको रिटेलर के पास जाकर के अपना आधार नंबर देना होगा। इसके बाद वो आपके बॉयोमेट्रिक डिटेल्स लेगा, जिसको आधार से वैरिफाई करने के बाद आपका सिम लिंक हो जाएगा।
अगर आप पोस्टपेड कस्टमर हैं तो फिर कंपनी के आउटलेट पर जाकर के ये ही प्रोसेस करना होगा। फिलहाल अभी केवल जियो, एयरटेल और आइडिया ने मोबाइल सिम को आधार से लिंक करना शुरू कर दिया है।