सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Personal Finance ›   now you can update easily two different sim with same aadhaar number, here is the process

दो सिम होने पर आधार से ऐसे करे लिंक, नहीं तो बाद में हो सकती है परेशानी

amarujala.com- Written by: अनंत पालीवाल Updated Wed, 13 Sep 2017 01:21 PM IST
विज्ञापन
now you can update easily two different sim with same aadhaar number, here is the process
Mobile User
विज्ञापन
एक ही नाम से अगर आपके पास दो अलग-अलग कंपनियों या फिर एक ही कंपनी की मोबाइल सिम है तो भी आप उसको आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं। इसके लिए आपके पास केवल फरवरी 2018 तक का समय है।
Trending Videos


पढ़ें- आधार से फोन नंबर नहीं किया लिंक तो फरवरी 2018 के बाद बंद हो जाएगा आपका कनेक्शन
विज्ञापन
विज्ञापन


तब तक आपको अपना मोबाइल सिम आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा। वर्ना आपके एक या दोनों सिम ब्लॉक कर दिए जाएंगे। अगर आपके पास एक ही सिम है और उसको आधार कार्ड से लिंक करवा रखा है तो उसके लिए केवल आपको आधार की वेबसाइट पर जाकर के वैरिफाई करवाना होगा। 

यह कदम धोखाधड़ी संबंधी जानकारी के साथ मोबाइल कनेक्शन प्राप्त करने को रोकने के लिए बनाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2017 में ये आदेश, लोकनीति फाउंडेशन एनजीओ द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया था। फाउंडेशन की मांग थी कि सभी मोबाइल नंबरों का उनकी पहचान और पते के साथ सत्यापन होना चाहिए।

इसके लिए नंबर को आधार कार्ड से लिंक किया जा सकता है। इस कदम से गलत जानकारी देकर मोबाइल कनेक्शन हासिल करने पर रोक लगेगी। इस पर सरकार ने यह आश्वासन दिया कि ग्राहकों की बायोमीट्रिक जानकारी को मोबाइल ऑपरेटर्स जमा नहीं करेंगे और न ही उनकी पहुंच ग्राहकों के अन्य निजी डाटा तक होगी।

आधार पर लिंक नंबर को ऐसे करें अपडेट

now you can update easily two different sim with same aadhaar number, here is the process
आधार पे
अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है या फिर पुराना नंबर ही आधार से लिंक है तो उसको भी आप अपने नए नंबर से लिंक करा सकते हैं। 

इस प्रोसेस को करना होगा फॉलो
 
  1. इसके लिए सबसे पहले यूआईएडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा। 
  2. वहां पर जाकर के आधार अपडेट के टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको आधार के सेल्फ सर्विस पोर्टल पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा। 
  3. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर देना है और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी मंगाना है। 
  4. ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर अपडेट फील्ड में जाकर के नया मोबाइल नंबर देना होगा। आपका नया नंबर आधार पर रजिस्टर होकर के वैरिफाई हो जाएगा। 

दो सिम को ऐसे करें वैरिफाई

now you can update easily two different sim with same aadhaar number, here is the process
एयरटेल

अगर आपके पास दो अलग-अलग सिम है तो फिर आपको इसे संबंधित कंपनी के आउटलेट या फिर रिटेलर के पास जाना होगा। प्रीपेड सिम के लिए आपको रिटेलर के पास जाकर के अपना आधार नंबर देना होगा। इसके बाद वो आपके बॉयोमेट्रिक डिटेल्स लेगा, जिसको आधार से वैरिफाई करने के बाद आपका सिम लिंक हो जाएगा। 

अगर आप पोस्टपेड कस्टमर हैं तो फिर कंपनी के आउटलेट पर जाकर के ये ही प्रोसेस करना होगा। फिलहाल अभी केवल जियो, एयरटेल और आइडिया ने मोबाइल सिम को आधार से लिंक करना शुरू कर दिया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed