सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Personal Finance ›   these banks had decreased their mclr from july 1, customer will get cheaper loans

सस्ता हुआ कर्ज लेना, इन बैंकों ने घटा दी है ब्याज दर

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: paliwal पालीवाल Updated Tue, 02 Jul 2019 01:54 PM IST
विज्ञापन
these banks had decreased their mclr from july 1, customer will get cheaper loans
विज्ञापन

इस महीने से कर्ज लेना सस्ता हो गया है। कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कमी करने का एलान कर दिया है। इससे लोगों को ईएमआई का बोझ थोड़ा सा कम हो जाएगा। 

Trending Videos

इन बैंकों ने सस्ता किया कर्ज

जिन बैंकों ने अपने कर्ज की दर को सस्ता कर दिया है उनमें आईसीआईसीआई, आरबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। वहीं कई बैंकों ने अपने जमा धन पर मिलने वाले ब्याज को भी घटा दिया है। इन बैंकों में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई शामिल हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

10 बेसिस प्वाइंट की कमी

आईसीआईसीआई बैंक ने ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की कमी कर दी है। आईसीआईसीआई बैंक का एमसीएलआर एक जुलाई से 8.65 फीसदी हो गया है। वहीं एसबीआई ने अपने होम लोन  को रेपो रेट से लिंक कर दिया है। पीएनबी और सेंट्रल बैंक ने अपने एमसीएलआर में पांच बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है। इसके बाद पीएनबी का एक साल का एमसीएलआर 8.4 फीसदी हो गया है, वहीं सेंट्रल बैंक का एमसीएलआर 8.5 फीसदी हो गया है। 

अभी और कम होगी ब्याज दर

वित्त मंत्रालय कोशिश कर रहा है कि बैंक अपनी लोन की ब्याज दरों में और कमी करें, ताकि इसका फायदा लोगों को मिल सके। पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज में कमी की थी, अब देखना यह है कि कितना फायदा लोगों को मिल सकता है। 

8.4 फीसदी होगी ब्याज दर

75 लाख रुपये तक का होम लेने वालों को 8.4 फीसदी के हिसाब से ब्याज देना होगा। यह ब्याज तब लगेगा जब बैंक प्रॉपर्टी की कीमत का 80 फीसदी तक लोन देगा। अगर बैंक 80 फीसदी से ज्यादा का लोन देता है तो फिर उस पर 20 बीपीएस अतिरिक्त देना होगा। वहीं लोगों को अधिकतम 33 साल के लिए लोन मिलेगा। निर्माणाधीन प्रॉपर्टी पर दो साल का एक्सटेंशन भी मिल सकेगा।

एक लाख से ऊपर के बचत खातों को किया था लिंक

इससे पहले बैंक ने एक मई से एक लाख रुपये से ऊपर के बचत खातों में मिलने वाले ब्याज को रेपो रेट से लिंक किया था। ऐसा करने वाला यह पहला बैंक बन गया था। एसबीआई अबतक बचत खातों में एक लाख रुपये तक रखने वाले लोगों को 3.50 फीसदी की दर से ब्याज देता था। बीते एक मई से इसमें 0.25 फीसदी की कटौती हो गई। एक मई से नई ब्याज दर 3.25 फीसदी हो गई। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed