सस्ता हुआ कर्ज लेना, इन बैंकों ने घटा दी है ब्याज दर
इस महीने से कर्ज लेना सस्ता हो गया है। कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कमी करने का एलान कर दिया है। इससे लोगों को ईएमआई का बोझ थोड़ा सा कम हो जाएगा।
इन बैंकों ने सस्ता किया कर्ज
जिन बैंकों ने अपने कर्ज की दर को सस्ता कर दिया है उनमें आईसीआईसीआई, आरबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। वहीं कई बैंकों ने अपने जमा धन पर मिलने वाले ब्याज को भी घटा दिया है। इन बैंकों में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई शामिल हैं।
10 बेसिस प्वाइंट की कमी
आईसीआईसीआई बैंक ने ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की कमी कर दी है। आईसीआईसीआई बैंक का एमसीएलआर एक जुलाई से 8.65 फीसदी हो गया है। वहीं एसबीआई ने अपने होम लोन को रेपो रेट से लिंक कर दिया है। पीएनबी और सेंट्रल बैंक ने अपने एमसीएलआर में पांच बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है। इसके बाद पीएनबी का एक साल का एमसीएलआर 8.4 फीसदी हो गया है, वहीं सेंट्रल बैंक का एमसीएलआर 8.5 फीसदी हो गया है।
अभी और कम होगी ब्याज दर
वित्त मंत्रालय कोशिश कर रहा है कि बैंक अपनी लोन की ब्याज दरों में और कमी करें, ताकि इसका फायदा लोगों को मिल सके। पिछले हफ्ते केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज में कमी की थी, अब देखना यह है कि कितना फायदा लोगों को मिल सकता है।
8.4 फीसदी होगी ब्याज दर
75 लाख रुपये तक का होम लेने वालों को 8.4 फीसदी के हिसाब से ब्याज देना होगा। यह ब्याज तब लगेगा जब बैंक प्रॉपर्टी की कीमत का 80 फीसदी तक लोन देगा। अगर बैंक 80 फीसदी से ज्यादा का लोन देता है तो फिर उस पर 20 बीपीएस अतिरिक्त देना होगा। वहीं लोगों को अधिकतम 33 साल के लिए लोन मिलेगा। निर्माणाधीन प्रॉपर्टी पर दो साल का एक्सटेंशन भी मिल सकेगा।
एक लाख से ऊपर के बचत खातों को किया था लिंक
इससे पहले बैंक ने एक मई से एक लाख रुपये से ऊपर के बचत खातों में मिलने वाले ब्याज को रेपो रेट से लिंक किया था। ऐसा करने वाला यह पहला बैंक बन गया था। एसबीआई अबतक बचत खातों में एक लाख रुपये तक रखने वाले लोगों को 3.50 फीसदी की दर से ब्याज देता था। बीते एक मई से इसमें 0.25 फीसदी की कटौती हो गई। एक मई से नई ब्याज दर 3.25 फीसदी हो गई।