सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Sensex gains 250 points in early trade, boom in real estate

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक उछला, रियल एस्टेट में तेजी

भाषा, मुंबई Published by: अजय सिंह Updated Wed, 20 Feb 2019 01:42 PM IST
विज्ञापन
Sensex gains 250 points in early trade, boom in real estate
बाजार में उछाल - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार लिवाली के बीच धातु, बैंकिंग और रीयल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 250 अंक से ज्यादा चढ़ गया। अन्य एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख से भी घरेलू शेयर बाजारों को बल मिला। 

Trending Videos


बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 269.24 अंक यानी 0.76 प्रतिशत बढ़कर 35,621.85 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 74.40 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,678.75 अंक पर पहुंच गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कारोबारियों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की मजबूत लिवाली से निवेशकों का रुख बाजार को लेकर सकारात्मक रहा। बंबई शेयर बाजार के पास मौजूद अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,163.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 813.76 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर जारी विवाद के समाधान की उम्मीद से अन्य एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि व्यापार समझौते पर चीन के साथ बातचीत काफी अच्छी चल रही है। हालांकि, उन्होंने एक मार्च की समयसीमा को आगे बढ़ाने को लेकर कोई बात नहीं कही। ट्रंप ने व्यापार वार्ता के लिए चीन से आयातित सामानों पर आयात शुल्क में वृद्धि को एक मार्च तक के टाल दिया था।

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों की निगाह बुधवार को जारी होने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे पर भी टिकी हुई है। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हेंगसेंग शुरुआती कारोबार में 0.50 प्रतिशत, कोस्पी 1.17 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.70 प्रतिशत बढ़ा जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.15 प्रतिशत गिरा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed