{"_id":"64e873e58afc4d39d000dcea","slug":"zepto-is-first-indian-unicorn-of-2023-raises-200-million-at-1-4-billion-valuation-2023-08-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Zepto: भारतीय यूनिकॉर्न का 11 महीने का सूखा खत्म; जेप्टो ने हासिल की 1650 करोड़ रुपये की फंडिंग, जानें डिटेल्स","category":{"title":"Startups","title_hn":"स्टार्टअप्स","slug":"startups"}}
Zepto: भारतीय यूनिकॉर्न का 11 महीने का सूखा खत्म; जेप्टो ने हासिल की 1650 करोड़ रुपये की फंडिंग, जानें डिटेल्स
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Fri, 25 Aug 2023 02:58 PM IST
सार
Zepto Becomes Unicorn: अदित पालिचा और कैवल्य वोहरा की ओर से स्थापित मुंबई स्थित कंपनी ने सीरीज ई राउंड में 200 करोड़ डॉलर जुटा लिया है। यह आमतौर पर एक स्टार्टअप की ओर से प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) की योजना बनाने से पहले की प्रक्रिया होती है। जेप्टो ने यह फंडिंग 1.4 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर हासिल की है।
विज्ञापन
जेप्टो के संस्थापक
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
क्विक कॉमर्स स्टार्टअप जेप्टो ने 200 करोड़ डॉलर (करीब 1,650 करोड़ रुपये) जुटाने के बाद यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है। अदित पालिचा और कैवल्य वोहरा की ओर से स्थापित मुंबई स्थित कंपनी ने सीरीज ई राउंड में यह धन जुटाया है।
Trending Videos
यह आमतौर पर एक स्टार्टअप की ओर से प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) की योजना बनाने से पहले की प्रक्रिया होती है। जेप्टो ने यह फंडिंग 1.4 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर हासिल की है। बता दें कि मई 2022 के अपने मूल्यांकन 900 मिलियन डॉलर से जेप्टो ने बड़ी छलांग लगाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेप्टो की ओर से 200 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल करने के साथ ही बीते 11 महीने से जारी यूनिकॉर्न स्टार्टअप का सूखा भी खत्म हो गया है।
सीरिज ई राउंड का नेतृत्व अमेरिका की असेट मैनेजमेंट कंपनी स्टेपस्टोन ग्रुप ने किया। फंडिंग के इस राउंड में गुड वाटर कैपिटल और कुछ वर्तमान निवेशक भी शामिल हुए।