सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Vedanta Ltd arm Hindustan Zinc gets Rs 1.81 cr tax penalty order

Updates: वेदांता की सहायक कंपनी पर 1.81 करोड़ का जुर्माना; ED ने इस कंपनी की संपत्ति जब्त करने का दिया आदेश

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 09 Oct 2023 11:02 PM IST
सार

वेदांता लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि कर अधिकारियों ने उसकी सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक पर 1.81 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। वेदांता लिमिटेड ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि यह आदेश रविवार आठ अक्तूबर को प्राप्त हुआ।

विज्ञापन
Vedanta Ltd arm Hindustan Zinc gets Rs 1.81 cr tax penalty order
vedanta - फोटो : Reuters
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बहुराष्ट्रीय खनन कंपनी वेदांता लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि कर अधिकारियों ने उसकी सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक पर 1.81 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। वेदांता लिमिटेड ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि यह आदेश रविवार आठ अक्तूबर को प्राप्त हुआ।

Trending Videos


वेदांता ने एक बयान में कहा, कंपनी को सहायक आयुक्त, डिवीजन-ए, केंद्रीय जीएसटी ऑडिट सर्कल, सीजीएसटी, उदयपुर से एक आदेश प्राप्त हुआ है, जिसमें जुलाई 2017 से मार्च 2018 की अवधि के लिए एसजीएसटी अधिनियम, 2017 के संबंधित प्रावधानों और आईजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 20, जीसीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 74 (9) के तहत 1,81,06,073 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बयान में कहा गया है कि यह आदेश इस तर्क पर पारित किया गया है कि कंपनी ने गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया था। कंपनी ने आगे कहा कि उसे अपीलीय स्तर पर अनुकूल परिणाम की उम्मीद है और उसे नहीं लगता कि इस आदेश का कंपनी पर कोई वित्तीय प्रभाव पड़ेगा। 

वेंकटेश्वर हैचरीज की 24 करोड़ की संपत्ति को जब्त करने का आदेश
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि उसने प्रमुख हैचरी कंपनी 'वेंकटेश्वर हैचरीज प्राइवेट लिमिटेड' की 24 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को जब्त करने का नया आदेश जारी किया है। एजेंसी ने कहा कि उसने यह आदेश विदेशी मुद्रा कानून के कथित उल्लंघन से संबंधित जांच के तहत दिया है। 

संघीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत महाराष्ट्र और कर्नाटक में स्थित छह अचल संपत्तियों को जब्त किया है। इन संपत्तियों का कुल मूल्य 24.64 करोड़ रुपये है।

ईडी की जांच 2010 से अब तक कंपनी द्वारा अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी वेंकीज लंदन लिमिटेड, कार्डिफ, यूके को अवैध रूप से भेजे गए धन से संबंधित है। एजेंसी ने पिछले महीने इसी तरह इस मामले में 65 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। इसमें कहा गया है कि वेंकटेश्वर हैचरीज प्राइवेट लिमिटेड (विहिपएल) ने वेंकीज लंदन लिमिटेड, कार्डिफ, यूके (वीएलएल) को वर्ष 2010 में ब्रिटेन के कार्डिफ में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed