सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   551 parkash parv celebrated in chandigarh

551वां प्रकाश पर्व : चंडीगढ़ में सजे गुरुद्वारे, मिले डिस्पोजेबल रुमाला, सामाजिक दूरी के साथ बंटा लंगर

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Mon, 30 Nov 2020 04:16 PM IST
विज्ञापन
551 parkash parv celebrated in chandigarh
चंडीगढ़ में गुरुपर्व पर बनाया गया केक और लंगर में परसादा बांटती बच्ची। - फोटो : फोटो-अजय वर्मा/करुण शर्मा
विज्ञापन

चंडीगढ़ में लॉकडाउन के बाद सोमवार को गुरुपर्व पर गुरुद्वारा साहिब में पहली बार भव्य आयोजन हुए। श्री गुरुनानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व पर बड़ी संख्या में संगत गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने पहुंची। श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद कीर्तन दरबार सजाया गया। 

Trending Videos


गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों ने संगत में सामाजिक दूरी बरकरार रखने और हाथ सैनिटाइज करने के लिए विशेष व्यवस्था की थी। कई गुरुद्वारा साहिब की कमेटियों ने संगत के लिए चरण गंगा में दवाइयां डाली ताकि पैरों में संक्रमण न हो। सिर ढकने के लिए गुरुद्वारा साहिब में डिस्पोजेबल रूमाला की भी व्यवस्था की गई। लंगर का व्यवस्था सामाजिक दूरी के साथ किया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन




सेक्टर 22 के गुरुद्वारा स्थापन कमेटी के महासचिव गुरजोत सिंह साहनी ने बताया कि गुरु पर्व पर अमृतसर साहिब से हुजूरी रागी कीर्तन कर संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा साहिब परिसर को सैनिटाइज किया गया। मास्क और सैनिटाइजर का संगत ने प्रयोग किया। कोई भी संगत गुरुद्वारा साहिब का सामान न छुए, इसका पूरा ध्यान रखा गया। गुरुद्वारा प्रत्यक्ष दर्शन पातशाही छेवीं पीजीआई के प्रधान सुखदेव सिंह ने बताया कि बड़ी संख्या में संगत गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने पहुंची। 



सेक्टर-19 के मार्केट में 551वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 501 किलो का केक बांटा गया। इसका आयोजन नेशनल बेकर्स चंडीगढ़-जीरकपुर के संचालक सतनाम सिंह और समनदीप सिंह ने किया। बेकरी के पांच कारीगरों ने इसे तैयार किया। केक का वजन 501 किलोग्राम, लंबाई 22 फुट, चौड़ाई  चार फुट और ऊंचाई 6 इंच रखी गई थी।



सेक्टर-19 गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन
सेक्टर 19 के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान तेजिंदर पाल सिंह ने बताया कि दरबार साहिब अमृतसर से हजूरी रागी भाई शौकीन सिंह और भाई सुलक्षण सिंह ने कीर्तन किया। कीर्तन सुनकर संगत निहाल हुई। गुरु का अटूट लंगर चला। कोविड को ध्यान में रखकर लंगर का अयोजन हुआ। संगत को सामाजिक दूरी के साथ लंगर छकाया गया। 



सेक्टर 8 गुरुद्वारा साहिब में भव्य आयोजन
गुरुद्वारा साहिब सेक्टर-8 में भव्य आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में संगत गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंची। कोविड को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया। संगत के लिए सैनिटाइजर टनल बनाई गई। संगत के लिए तौलिया पर बैठने की व्यवस्था थी। माथा टेकने के स्थान पर बड़ा शीशा रखा था। माथा टेकने के बाद उसे सेवादार की ओर से सैनिटाइज किया जा रहा था। 



नवीनीकृत नए हाल में किया गुरु महाराज का प्रकाश 
सेक्टर-20 के गुरुद्वारा कलगीधर खेड़ी के प्रधान गुरइंदरवीर सिंह ने बताया कि गुरु पर्व पर सोमवार को दरबार साहिब के नवीनीकृत हॉल में पंज प्यारों की उपस्थिति में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया गया। इस दौरान पुष्पवर्षा की गई। इस अवसर पर कथा और कीर्तन हुआ। हजूरी रागी के अलावा बच्चों ने भी कीर्तन कर संगत को निहाल किया। 



गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 7 के प्रधान रछपाल सिंह ने बताया कि कोविड को ध्यान में रखते हुए गुरुद्वारा साहिब के साथ लगते जगह पर लंगर का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा साहिब सेक्टर-46 के महासचिव हिम्मत सिंह ने बताया कि सुबह से ही संगत आना शुरू हई। सेक्टर-38, 37, 40, 44, रामदरबार, हल्लोमाजरा, बहलाना, रायपुरखुर्द, रायपुरकलां, मक्खनमाजरा, खुड्डाअलीशेर, खुड्डा लाहौरा, जस्सू, सारंगपुर, दड़वा, धनास, मलोया, डड्डूमाजरा सहित सभी गांव और कालोनियों में स्थित गुरुद्वारा साहिब में भव्य आयोजन हुआ। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed