सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   alert sent to your mobile phone as soon as gas leak occurs CSIO developed smart LPG meter

हादसे से पहले मिलेगी सुरक्षा: गैस लीकेज होते ही अब मोबाइल पर आएगा अलर्ट, CSIO ने बनाया स्मार्ट एलपीजी मीटर

वीणा तिवारी, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 24 Jan 2026 08:13 AM IST
विज्ञापन
सार

सीएसआईओ के वैज्ञानिकों ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) आधारित स्मार्ट एलपीजी मीटर बनाया है। यह संभावित खतरे को पहचान कर समय रहते अलर्ट देगा। 

alert sent to your mobile phone as soon as gas leak occurs CSIO developed smart LPG meter
गैस लीकेज - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रसोई में गैस जलाते समय हल्की सी चूक भी बड़ा हादसा बन सकती है। देशभर में हर साल गैस लीकेज, सिलिंडर ब्लास्ट और आगजनी की घटनाएं कई परिवारों को प्रभावित करती हैं। 
Trending Videos


ऐसे में आम लोगों को समय रहते चेतावनी देकर हादसे से पहले सुरक्षा सुनिश्चित करने वाली तकनीक सामने आई है। सीएसआईओ के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा स्मार्ट एलपीजी मीटर बनाया है जिसका उद्देश्य केवल गैस मापना नहीं बल्कि हर घर को सुरक्षित बनाना और लोगों को जागरूक करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) आधारित स्मार्ट मीटर संभावित खतरे को पहचान कर समय रहते अलर्ट देने में सक्षम है। इससे जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। जैसे ही घर में गैस लीकेज या आग की आशंका होती है मीटर में लगे गैस लीकेज सेंसर, फ्लेम और स्मोक डिटेक्टर तुरंत सक्रिय हो जाते हैं। 

सिस्टम तेज इमरजेंसी अलार्म बजाकर घर के लोगों को सतर्क करता है। साथ ही आग के जोखिम को कम करने के लिए बिजली की सप्लाई खुद बंद हो जाती है ताकि किसी भी तरह की चिंगारी से बड़ा हादसा न हो। सुरक्षा की इस श्रृंखला को और मजबूत बनाते हुए स्मार्ट एलपीजी मीटर में एसएमएस के जरिये नजदीकी फायर स्टेशन को सूचना भेजने की सुविधा भी दी गई है। इससे आपातस्थिति में तत्काल रिस्पांस संभव हो पाता है और समय रहते बड़े नुकसान को रोका जा सकता है।

सुरक्षा के साथ सहूलियत भी

-सिलिंडर में गैस 20 प्रतिशत स्तर पर पहुंचते ही उपभोक्ता को मिल जाता है अलर्ट
-रेगुलेटर से छेड़छाड़ या असावधानी से होने वाले जोखिमों को किया जा सकता है कम।
- आवश्यकता पड़ने पर सिस्टम ऑटोमैटिक सिलेंडर भी कर देता है बुक।
-उपभोक्ता मोबाइल फोन या डिस्प्ले स्क्रीन पर गैस की स्थिति और उपयोग की देख सकते हैं जानकारी।

इनकी भूमिका रही सराहनीय

एलपीजी मीटर डॉ. जीएस अय्यप्पन सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट सीएसआईओ चेन्नई सेंटर (सीएसआओ चंडीगढ़ के अंतर्गत) द्वारा विकसित किया गया है। टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की इस प्रक्रिया में डायरेक्टर डॉ. शांतनु भट्टाचार्य के साथ ही डॉ. सी सेतुरमन (सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट और नोडल बीडीजी चेन्नई सेंटर) की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed