{"_id":"613a27588ebc3ec77609cb85","slug":"amazon-india-to-set-up-seventh-largest-storage-center-in-gurugram","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा: गुरुग्राम में अमेजन बनाएगा सातवां बड़ा भंडारण केंद्र, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा: गुरुग्राम में अमेजन बनाएगा सातवां बड़ा भंडारण केंद्र, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 09 Sep 2021 08:59 PM IST
सार
हरियाणा के गुरुग्राम में अमेजन इंडिया सातवां बड़ा भंडारण केंद्र बनाएगा। इस बात की जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
विज्ञापन
मनोहर लाल और दुष्यंत चौटाला
- फोटो : पीटीआई (फाइल फोटो)
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया अपने भंडारण नेटवर्क का विस्तार करेगी। कंपनी गुरुग्राम में अपना सातवां आपूर्ति केंद्र बनाने जा रही है। इससे राज्य में हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। कंपनी ने अपना 7वां आपूर्ति केंद्र लांच किया है, जिससे कंपनी की भंडारण क्षमता में 35 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी होगी।
Trending Videos
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस आपूर्ति केंद्र के शुरू होने से कंपनी को 2 लाख वर्ग फुट की भंडारण क्षमता के साथ बड़े उपकरणों और फर्नीचर श्रेणी के उत्पादों को रखने में आसानी होगी। कंपनी के लगातार निवेश से आने वाले समय में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार के रोजगार मिलने की उम्मीद है। रोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण जैसे अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। करीब 1.5 लाख वर्ग फुट में फैले भंडारण केंद्र की क्षमता 6 लाख घन फुट से ज्यादा की होगी। यहां करीब 45 हजार से ज्यादा विक्रेताओं को बड़ा भंडारण क्षेत्र मिलेगा।
चौटाला का कहना है कि नई औद्योगिक पॉलिसी ‘हरियाणा औद्योगिक एवं रोजगार नीति-2020’, ‘रोजगार सृजन सब्सिडी योजना’ के कारण एटीएल, फ्लिपकार्ट, मारुति, अमेजन इंडिया, वॉलमार्ट वृद्धि, हकदर्शक जैसी बड़ी कंपनियां हरियाणा में निवेश के लिए निरंतर आ रही हैं। इससे प्रदेश की आर्थिक प्रगति की रफ्तार बढ़ने के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे। बड़ी कंपनियों के आने से छोटे उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।