{"_id":"5bcb19a8bdec22696f008181","slug":"amritsar-train-accident-dalbir-singh-saved-life-of-three-people-before-death","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जिस ट्रैक पर हुई थी पिता की मौत, उसी ट्रैक पर गई 'रावण' की जान, जाते-जाते दिखा गया जांबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जिस ट्रैक पर हुई थी पिता की मौत, उसी ट्रैक पर गई 'रावण' की जान, जाते-जाते दिखा गया जांबाजी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अमृतसर(पंजाब)
Updated Sun, 21 Oct 2018 09:03 AM IST

दलबीर सिंह
इसे इत्तेफाक कहें या दुर्भाग्य, 10 साल पहले जिस ट्रैक पर पिता की मौत हुई थी, उसी ट्रैक पर 'रावण' की जान चली गई, लेकिन जाते-जाते वो बहादुरी वाला काम कर गया। ऐसा काम, जिसे वो तीन जिंदगियां ताउम्र नहीं भूल पाएंगी। अगर वो न होता तो अमृतसर ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या में तीन और जुड़ जाते।
हम बात कर रहे हैं, रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह की, जो जौड़ा फाटक पर हुए हादसे में ट्रेन के नीचे कुचले गए। हालांकि जाते जाते दलबीर तीन लोगों को जिंदगी दे गया। दलबीर (32) शुक्रवार को आखिरी दिन की रामलीला का मंचन होने के बाद अपनी ड्रेस घर पर रखकर रावण दहन देखने आया था।
ट्रैक पर उसने ट्रेन आती देखकर तीन लोगों को खींचकर उनकी जान बचाई, लेकिन खुद को नहीं बचा सके। 10 साल पहले इसी ट्रैक पर उनके दृष्टिहीन पिता की भी मौत हुई थी। दलबीर की आठ महीने की बेटी है। दलबीर को रामलीला से काफी लगाव था और हर साल उत्सुकता से इसका इंतजार करता था।
हम बात कर रहे हैं, रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह की, जो जौड़ा फाटक पर हुए हादसे में ट्रेन के नीचे कुचले गए। हालांकि जाते जाते दलबीर तीन लोगों को जिंदगी दे गया। दलबीर (32) शुक्रवार को आखिरी दिन की रामलीला का मंचन होने के बाद अपनी ड्रेस घर पर रखकर रावण दहन देखने आया था।
ट्रैक पर उसने ट्रेन आती देखकर तीन लोगों को खींचकर उनकी जान बचाई, लेकिन खुद को नहीं बचा सके। 10 साल पहले इसी ट्रैक पर उनके दृष्टिहीन पिता की भी मौत हुई थी। दलबीर की आठ महीने की बेटी है। दलबीर को रामलीला से काफी लगाव था और हर साल उत्सुकता से इसका इंतजार करता था।
ट्रैक पर लोगों के बीच मौजूद थे दलबीर सिंह

Amritsar train accident
- फोटो : PTI
अमृतसर ट्रेन हादसे में 'रावण' दलबीर सिंह भी मारे गए, जो उस वक्त ट्रैक पर ही मौजूद थे। इस खबर को सुनकर लोगों के होश उड़ गए। इस समय दलबीर का परिवार सदमे में है।
बताया जा रहा है कि दलबीर की मौत की खबर सुनकर उनकी मां और पत्नी बेहोश हो गई। उनके भाई को यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा हो गया। दलबीर कई साल से रावण का किरदार निभा रहे थे और कल वे घर से जल्दी निकल गए थे, ये कहकर कि उन्हें राम और लक्ष्मण को तैयार करना है।
दलबीर की पत्नी ने बताया कि वे एक खुशमिजाज इंसान थे। उन्हें रावण बनना और लोगों का मनोरंजन करना पसंद था। अपना काम करने के बाद वे जरूर लोगों के बीच पहुंच गए होंगे, लेकिन क्या पता था कि ये उनका आखिरी वक्त होगा।
बताया जा रहा है कि दलबीर की मौत की खबर सुनकर उनकी मां और पत्नी बेहोश हो गई। उनके भाई को यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा हो गया। दलबीर कई साल से रावण का किरदार निभा रहे थे और कल वे घर से जल्दी निकल गए थे, ये कहकर कि उन्हें राम और लक्ष्मण को तैयार करना है।
दलबीर की पत्नी ने बताया कि वे एक खुशमिजाज इंसान थे। उन्हें रावण बनना और लोगों का मनोरंजन करना पसंद था। अपना काम करने के बाद वे जरूर लोगों के बीच पहुंच गए होंगे, लेकिन क्या पता था कि ये उनका आखिरी वक्त होगा।