{"_id":"65662cf24463842b9e08b767","slug":"anil-vij-complains-to-chief-minister-against-nhm-director-2023-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana News: अनिल विज के निशाने पर अफसरशाही, अब एनएचएम के निदेशक को बताया अयोग्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana News: अनिल विज के निशाने पर अफसरशाही, अब एनएचएम के निदेशक को बताया अयोग्य
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Tue, 28 Nov 2023 11:41 PM IST
सार
मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में विज ने एनएचएम निदेशक को 'नॉट स्किल्ड टू मैनेज ऑफिस' अधिकारी बताया गया है। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता लग सका है कि किस मामले को लेकर विज ने यह सख्त टिप्पणी की है।
विज्ञापन
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज।
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निशाने पर अफसरशाही है। स्वास्थ्य विभाग में सीएमओ के एक वरिष्ठ अधिकारी के दखल से विज पहले ही नाराज चल रहे हैं, अब एनएचएम (नेशनल हेल्थ मिशन) हरियाणा के निदेशक राजनारायण कौशिक उनके निशाने पर आ गए हैं। विज ने निदेशक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्हें अयोग्य अधिकारी करार दिया है और एसीएस और मुख्यमंत्री से उनको विभाग से बदलने की सिफारिश की है। हालांकि, बताया जा रहा है कि यह पत्र पहले लिखा गया था।
Trending Videos
मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में विज ने एनएचएम निदेशक को 'नॉट स्किल्ड टू मैनेज ऑफिस' अधिकारी बताया गया है। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता लग सका है कि किस मामले को लेकर विज ने यह सख्त टिप्पणी की है। बता दें कि मई माह में आईएएस राजनारायण कौशिक को एनएचएम का निदेशक नियुक्त किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौर हो कि इससे पहले भी विज अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। इससे पहले डीजीपी मनोज यादव के साथ उनका विवाद लंबा चला। वहीं, पुलिस विभाग में एक साल से अधिक लंबित मामलों में 372 जांच अधिकारियों को निलंबित करने के लिए विज अभी भी अड़े हुए हैं। दो अलग अलग रिपोर्ट आने के चलते विज ने एसीएस को मामले की जांच सौंपी है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी विज कड़ी चेतावनी दे चुके हैं और अपनी कार्यप्रणाली में सुधार के लिए कह चुके हैं।