{"_id":"61eeb0187d974d571b1f1d11","slug":"bhagwant-mann-targets-punjab-chief-minister-charanjit-singh-channi","type":"story","status":"publish","title_hn":"भगवंत मान का बड़ा हमला: कहा- चन्नी का माफिया के साथ रिश्ता, हमारे रिश्तेदारों को कोई 10 करोड़ नहीं दे जाता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भगवंत मान का बड़ा हमला: कहा- चन्नी का माफिया के साथ रिश्ता, हमारे रिश्तेदारों को कोई 10 करोड़ नहीं दे जाता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 24 Jan 2022 07:31 PM IST
विज्ञापन
सार
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा। प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी को लेकर उन्होंने कांग्रेस को घेरा।

भगवंत मान
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब में 10 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों से पकड़कर साफ कर दिया है कि पंजाब में चन्नी और माफिया का गठजोड़ है। चन्नी कह रहे हैं कि मेरे पास नहीं पकड़ा, मेरे रिश्तेदार के पास से रुपये पकड़े हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कोई हमारे भतीजे-भांजे को 10 करोड़ क्यों नहीं दे जाता? उन्होंने कहा कि चन्नी माफिया के साथ मिले हैं। भगवंत मान ने यह बात सोमवार को जालंधर में मीडिया से मुखातिब होकर कही।
विज्ञापन

Trending Videos
मान ने कहा कि कैप्टन के समय में रेत माफिया को लेकर शोर हुआ तो सोनिया गांधी ने कैप्टन से पूछा था। कैप्टन ने कहा कि क्या करूं यहां पर मंत्री से लेकर विधायक ऐसे 40 लोग हैं जो माफिया से मिले हैं किस किस पर कार्रवाई करूं? भगवंत मान ने चुटकी लेते हुए कहा कि अलीबाबा खुद कैप्टन अमरिंदर सिंह थे। मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी डबल इंजन है। उन्होंने कहा कि मेरा और केजरीवाल का बड़े और छोटे भाई जैसा रिश्ता है। हम दोनों भाइयों की तरह रहते हैं। वैसे जिस घर में भाई मिलकर रहते हैं, वही परिवार तरक्की करता है लेकिन कांग्रेस में कई इंजन हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मान ने मीडिया से मांगी माफी
जालंधर में प्रेस क्लब में आम आदमी के कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ और बदमाशी की घटना पर भगवंत मान ने तत्काल माफी मांगी। यहां पर भगवंत मान के पहुंचने पर हंगामा होने लगा था। प्रेस क्लब में बदमाशी की घटना के बाद राघव चड्ढा पिछले दरवाजे से खिसक गए थे।
भगंवत मान बोले- युवाओं को आईलेट्स करने की जरूरत नहीं
भगवंत मान ने जालंधर नार्थ विधानसभा हलका में दिनेश ढल्ल का प्रचार किया और बाद में वेस्ट में शीतल अंगुराल का भी प्रचार किया। इस दौरान मान ने युवाओं को देखकर यह भी कह दिया कि अब आईलेट्स कर विदेश जाने की जरूरत नहीं है। यहां पर डिग्री हासिल करो। मान ने इस दौरान रास्ते में निकलने वाले राहगीरों को भी हाथ जोड़कर वोट मांगे।