{"_id":"5f19e8d98ebc3e9f6311beae","slug":"cbi-harvinder-inspector-jaswinder-kaur-trapped-bribery-case-questioning-chandigarh-news-pkl3823522166","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिश्वत मामलाः आरोपी जसविंदर के बारे में पूछताछ को बुलाया तो पूर्व ड्राइवर हरविंदर ने निगल लिया जहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रिश्वत मामलाः आरोपी जसविंदर के बारे में पूछताछ को बुलाया तो पूर्व ड्राइवर हरविंदर ने निगल लिया जहर
अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: पंचकुला ब्यूरो
Updated Fri, 24 Jul 2020 10:52 AM IST
विज्ञापन

जहर निगलने वाला हरविंदर सिंह
- फोटो : अमर उजाला
रिश्वतखोरी में फंसी इंस्पेक्टर जसविंदर कौर के पूर्व ड्राइवर होमगार्ड हरविंदर सिंह ने वीरवार को जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार, जसविंदर कौर के बारे में पूछताछ के लिए सीबीआई ने हरविंदर को वीरवार को सेक्टर-30 स्थित दफ्तर बुलाया था। बता दें कि जसविंदर कौर के पांच लाख की रिश्वतखोरी में फंसने से पहले हरविंदर मनीमाजरा थाने में ही तैनात था और एसएचओ की गाड़ी चलता था। जसविंदर के केस में फंसने के बाद हरविंदर का भी तबादला सारंगपुर थाने में कर दिया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की पूछताछ से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार, वीरवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सारंगपुर थाना एरिया के अंतर्गत एक व्यक्ति बेसुध हालत में पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फौरन उसे जीएमएसएच-16 पहुंचाया। पुलिस की जांच में उसकी पहचान चंडीगढ़ के होमगार्ड हरविंदर के रूप में हुई।
डॉक्टरी जांच में पता चला कि हरविंदर ने जहरीला पदार्थ निगला है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बता दें कि हरविंदर की हाल ही में मनीमाजरा थाने से सारंगपुर थाने मे ट्रांसफर हुई थी। वह मनीमाजरा की पूर्व एसएचओ जसविंदर कौर का ड्राइवर था।
सारंगपुर थाने से बुधवार नाइट ड्यूटी करने के बाद अगली सुबह करीब 7.15 बजे थाने से निकलकर झामपुर स्थित अपने घर रवाना हो गया था लेकिन पुलिस को थोड़ी देर बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में 174 सीआरपीसी के तहत छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने इस पूरे केस में चुप्पी साधी हुई है।
विज्ञापन

Trending Videos
सूत्रों के अनुसार, जसविंदर कौर के बारे में पूछताछ के लिए सीबीआई ने हरविंदर को वीरवार को सेक्टर-30 स्थित दफ्तर बुलाया था। बता दें कि जसविंदर कौर के पांच लाख की रिश्वतखोरी में फंसने से पहले हरविंदर मनीमाजरा थाने में ही तैनात था और एसएचओ की गाड़ी चलता था। जसविंदर के केस में फंसने के बाद हरविंदर का भी तबादला सारंगपुर थाने में कर दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की पूछताछ से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार, वीरवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सारंगपुर थाना एरिया के अंतर्गत एक व्यक्ति बेसुध हालत में पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फौरन उसे जीएमएसएच-16 पहुंचाया। पुलिस की जांच में उसकी पहचान चंडीगढ़ के होमगार्ड हरविंदर के रूप में हुई।
डॉक्टरी जांच में पता चला कि हरविंदर ने जहरीला पदार्थ निगला है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बता दें कि हरविंदर की हाल ही में मनीमाजरा थाने से सारंगपुर थाने मे ट्रांसफर हुई थी। वह मनीमाजरा की पूर्व एसएचओ जसविंदर कौर का ड्राइवर था।
सारंगपुर थाने से बुधवार नाइट ड्यूटी करने के बाद अगली सुबह करीब 7.15 बजे थाने से निकलकर झामपुर स्थित अपने घर रवाना हो गया था लेकिन पुलिस को थोड़ी देर बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में 174 सीआरपीसी के तहत छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने इस पूरे केस में चुप्पी साधी हुई है।