सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Central government worried over increasing cases and less covid test in Punjab

पंजाब: कोरोना के बढ़ते मामलों व कम जांच पर केंद्र सरकार चिंतित, पत्र लिख दी परीक्षण में तेजी लाने की सलाह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Thu, 25 Nov 2021 11:30 AM IST
विज्ञापन
सार

मुक्तसर जिले के वड़िंग खेड़ा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ 13 विद्यार्थी संक्रमित मिले हैं। जिला प्रशासन ने आनन-फानन कक्षाओं को 14 दिन के लिए बंद कर दिया है। साथ ही संक्रमित विद्यार्थियों को आइसोलेट कर दिया गया है।

Central government worried over increasing cases and less covid test in Punjab
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

पंजाब में कम हो रहे कोरोना परीक्षणों और जिलों में बढ़ती संक्रमण दर पर केंद्र सरकार ने चिंता जताई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पंजाब सरकार को पत्र लिखकर परीक्षण में तेजी लाने को कहा है। सूबे में पिछले 24 घंटे में 52 नए संक्रमित मिले हैं जबकि पिछले सात दिन में संक्रमण से सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 198 नए संक्रमित मिले हैं। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


संक्रमण दर में भी 0.10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। सक्रिय मामलों की संख्या भी 300 तक पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पत्र में कई देशों में कोरोनो वायरस के मामलों में उछाल का हवाला देते हुए पंजाब सहित 13 राज्यों को पत्र लिखा है। भूषण ने पत्र में कहा कि परीक्षण में कमी समुदाय के भीतर फैले वास्तविक संक्रमण को कमजोर कर देगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पंजाब में वर्तमान में रोजाना औसतन 20 हजार लोगों का कोरोना परीक्षण कराया जा रहा है। जबकि एक माह पहले सूबे में 40 से 50 हजार लोगों के परीक्षण किए जा रहे थे। स्वास्थ्य सचिव ने जांच दर में कमी पर चिंता जताते हुए संख्या बढ़ाने, तापमान गिरने और प्रदूषण बढ़ने पर सरकार को सजग रहने की सलाह दी है।

1.59 करोड़ की जांच, छह लाख में संक्रमण की पुष्टि

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 1.59 करोड़ लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है। जिनमें लगभग 6 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अच्छी बात यह है कि अब राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 5.86 लाग स्वास्थ्य लाभ लेकर ठीक हो चुके हैं। 33 संक्रमितों को सांस लेने में परेशानी होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। बुधवार को पंजाब में 52 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। सबसे अधिक होशियारपुर में 13 मामले आए हैं। मोहाली में 9, पठानकोट में 8, जालंधर में 6, फिरोजपुर-पटियाला में 4-4, अमृतसर, गुरदासपुर और मुक्तसर में 2-2 और फाजिल्का, कपूरथला में 1-1 नए संक्रमित मिले हैं।

छह दिन पहले राज्य में संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो अब बढ़कर 0.25 प्रतिशत पर पहुंच गई है, यानि 0.10 प्रतिशत की दर से संक्रमण में वृद्धि हुई है। राज्य के तीन जिलों मोहाली, लुधियाना और जालंधर में माइक्रो कंटेनमेंट बना दिए हैं। मोहाली में 1, लुधियाना में तीन और जालंधर में एक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

मुक्तसर में 4.66 प्रतिशत पहुंची संक्रमण दर
पंजाब के 22 जिलों में मुक्तसर की संक्रमण दर सबसे ज्यादा 4.66 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। फरीदकोट में 1. 90 प्रतिशत, बठिंडा में 0.42, मोहाली में 0.38 प्रतिशत संक्रमण दर दर्ज हुई है। 10 जिले ऐसे हैं जिनमें संक्रमण दर 0 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। 12 जिलों में औसतन हर रोज संक्रमित मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग भी अब संक्रमित जिलों में संक्रमण को रोकने के लिए ठोस योजना बनाने की तैयारी कर रहा है।

सूबे में संक्रमण की दर कई जिलों में जीरो पहुंच गई है। गिरती संक्रमण दर के कारण परीक्षण की दर में कमी की गई थी। हालांकि वर्तमान हालात को देखते हुए सभी डीसी को परीक्षण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। ओपी सोनी, उपमुख्यमंत्री, पंजाब।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed