सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Chandigarh did the best in the Corona vaccination campaign

100 करोड़ का आंकड़ा: टीकाकरण अभियान में उम्दा रहा चंडीगढ़ का सफर, देश के शीर्ष तीन राज्यों में मिली जगह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Thu, 21 Oct 2021 04:23 PM IST
विज्ञापन
सार

देश ने कोरोना टीकाकरण में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। चंडीगढ़ की भी यात्रा उतार-चढ़ाव भरी रही। पहले लोग जहां टीकाकरण से झिझके तो वहीं बाद में भरपूर सहयोग दिया। सभी के सहयोग और स्वास्थ्य कर्मियों के समर्पित सेवा की वजह से चंडीगढ़ ने देश के शीर्ष तीन राज्यों में जगह बनाई।  

Chandigarh did the best in the Corona vaccination campaign
कोरोना वैक्सीन (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : पीटीआई

विस्तार
Follow Us

टीकाकरण अभियान के अंतर्गत चंडीगढ़ में लक्षित आबादी को पहली खुराक लगाने का लक्ष्य 15 अगस्त को भी पूरा कर लिया है। उसके बावजूद यहां अभियान में किसी तरह की कमी नजर नहीं आ रही है। सभी टीकाकरण केंद्र पर अन्य प्रदेशों से आने वाले लाभार्थियों को भी टीके की पहली व दूसरी खुराक लगाने का क्रम जारी है। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


अब तक चंडीगढ़ 920412 को पहली व 61.09 प्रतिशत यानि 514967 को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। 16 जनवरी से शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण अभियान में अब तक यहां किसी बड़ी दुर्घटना की रिपोर्ट नहीं हुई है। टीकाकरण अधिकारी डॉ. मंजीत त्रेहान ने बताया कि नौ लाख से ज्यादा लाभार्थियों में से महज तीन ने टीका लगवाने के बाद परेशानी की शिकायत की है। उनमें से एक को डायरिया व बुखार, दूसरे को उच्च रक्तचाप और तीसरे को कम प्लेटलेट्स संबंधी समस्या थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार उन तीनों को पहले से इससे जुड़ी समस्या थी। टीका लगवाने से उनमें किसी प्रकार के दुष्प्रभाव की पुष्टि नहीं हो पाई है। कोरोना टीकाकरण अभियान में चंडीगढ़ को उत्कृष्ट प्रदर्शन की श्रेणी में रखा गया है। इससे अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है।

चंडीगढ़ को यह श्रेणी टीकाकरण, उससे होने वाले दुष्प्रभाव व उससे बचाव के बेहतर प्रबंधन के लिए दी गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने चंडीगढ़ के साथ असम, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु को इस श्रेणी में रखा है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि यह सफलता बेहतर कार्य योजना और उसके क्रियान्वयन ने दिलाई है। 

मिल रहा भरपूर सहयोग
कोरोना टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग को हर स्तर पर सहयोग मिल रहा है। इसमें धार्मिक समुदाय, संस्थाएं, क्षेत्रीय पार्षद और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी आगे आकर अपने क्षेत्र में टीकाकरण शिविर आयोजित करवा रहे हैं। उनका मानना है कि संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे पहले जरूरी है। उनकी यह सोच अभियान को सफल बनाने में सहायक साबित हो रही है। टीकाकरण महा अभियान में देश के तीन शीर्ष प्रदेशों में चंडीगढ़ का शामिल होना, इस बात को साबित करता है कि कार्ययोजना से लेकर उसके क्रियान्वयन तक में हर स्तर पर बेहतर समावेश किया गया है। यह वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर इससे जुड़े हर कर्मचारी के मेहनत का फल है। -डॉ. मंजीत त्रेहान, टीकाकरण अधिकारी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed