{"_id":"6948da46a987bebdd80adbe7","slug":"chandigarh-mayor-election-aap-congress-bjp-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ मेयर चुनाव: आप-कांग्रेस फिर साथ आए तो भाजपा की राह होगी मुश्किल, दिल्ली दरबार के संपर्क में कई पार्षद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ मेयर चुनाव: आप-कांग्रेस फिर साथ आए तो भाजपा की राह होगी मुश्किल, दिल्ली दरबार के संपर्क में कई पार्षद
प्रवीण राय, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:50 PM IST
सार
चंडीगढ़ निगम में इस समय आम आदमी पार्टी के 13 पार्षद हैं जबकि कांग्रेस के 6 पार्षद और एक सांसद का वोट भी विपक्षी खेमे में शामिल है। इस तरह आप कांग्रेस गठबंधन के पास कुल 20 वोट बनते हैं जो मेयर चुनाव में जीत के लिए जरूरी 19 के आंकड़े से ज्यादा हैं।
विज्ञापन
चंडीगढ़ नगर निगम
- फोटो : फाइल
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ में नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर राजनीति फिर गरमा गई है। आप और कांग्रेस गठबंधन एक बार फिर से साथ आ सकता है। यह चुनाव इसलिए भी अहम है क्योंकि दिसंबर 2026 में निगम के आम चुनाव प्रस्तावित हैं और मेयर का पद राजनीतिक तौर पर बड़ा संदेश देने वाला माना जाता है। इसी को देखते हुए आम आदमी पार्टी इस बार मेयर पद पर पूरी मजबूती के साथ उतरने की तैयारी में है।
चंडीगढ़ निगम में इस समय आम आदमी पार्टी के 13 पार्षद हैं जबकि कांग्रेस के 6 पार्षद और एक सांसद का वोट भी विपक्षी खेमे में शामिल है। इस तरह आप कांग्रेस गठबंधन के पास कुल 20 वोट बनते हैं जो मेयर चुनाव में जीत के लिए जरूरी 19 के आंकड़े से ज्यादा हैं।
ऐसे में यदि गठबंधन कायम रहता है तो मेयर की कुर्सी भाजपा की पहुंच से बाहर रह सकती है। हालांकि इस बीच यह भी चर्चा है कि पार्टी के कई पार्षद भाजपा नेतृत्व के संपर्क में है। ऐसे में उनको पार्टी छोड़ने से रोकना एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। क्योंकि भाजपा के नेताओं का दावा है कि उनके संपर्क में कई नेता है।
आम आदमी पार्टी के कई पार्षद मेयर पद की दावेदारी को लेकर सक्रिय हो गए हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कुछ पार्षद सीधे तौर पर दिल्ली नेतृत्व के संपर्क में हैं। मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और पंजाब के वरिष्ठ नेताओं से लगातार संवाद किया जा रहा है ताकि पार्टी हाईकमान से समर्थन हासिल किया जा सके। इसके अलावा संगठन स्तर पर भी अपनी पकड़ मजबूत दिखाने की कोशिशें चल रही हैं। सूत्रों के अनुसार योगेश ढींगरा, रामचन्द्र यादव, दमनप्रीत सिंह, अंजू कात्याल समेत कई लोग अपनी दावेदारी कर रहे है।
Trending Videos
चंडीगढ़ निगम में इस समय आम आदमी पार्टी के 13 पार्षद हैं जबकि कांग्रेस के 6 पार्षद और एक सांसद का वोट भी विपक्षी खेमे में शामिल है। इस तरह आप कांग्रेस गठबंधन के पास कुल 20 वोट बनते हैं जो मेयर चुनाव में जीत के लिए जरूरी 19 के आंकड़े से ज्यादा हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में यदि गठबंधन कायम रहता है तो मेयर की कुर्सी भाजपा की पहुंच से बाहर रह सकती है। हालांकि इस बीच यह भी चर्चा है कि पार्टी के कई पार्षद भाजपा नेतृत्व के संपर्क में है। ऐसे में उनको पार्टी छोड़ने से रोकना एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। क्योंकि भाजपा के नेताओं का दावा है कि उनके संपर्क में कई नेता है।
पार्टी हाईकमान में जल्द होगी बैठक
सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच मेयर चुनाव को लेकर अंदरखाने तालमेल की कोशिशें तेज हो गई हैं। दोनों दल यह संदेश देना चाहते हैं कि भाजपा की रणनीतियों को इस बार कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार मेयर चुनाव में हाथ उठाकर वोटिंग होगी जिससे क्रॉस वोटिंग की संभावना बेहद कम हो जाएगी।आम आदमी पार्टी के कई पार्षद मेयर पद की दावेदारी को लेकर सक्रिय हो गए हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कुछ पार्षद सीधे तौर पर दिल्ली नेतृत्व के संपर्क में हैं। मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और पंजाब के वरिष्ठ नेताओं से लगातार संवाद किया जा रहा है ताकि पार्टी हाईकमान से समर्थन हासिल किया जा सके। इसके अलावा संगठन स्तर पर भी अपनी पकड़ मजबूत दिखाने की कोशिशें चल रही हैं। सूत्रों के अनुसार योगेश ढींगरा, रामचन्द्र यादव, दमनप्रीत सिंह, अंजू कात्याल समेत कई लोग अपनी दावेदारी कर रहे है।