{"_id":"69084f383edb6df05e086eba","slug":"chandigarh-municipal-corporation-meeting-live-on-youtube-congress-bjp-councillor-scuffle-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ निगम की बैठक यूट्यूब पर लाइव: शुरू होते ही कांग्रेस पार्षद सचिन और भाजपा के साैरभ के बीच हाथापाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    चंडीगढ़ निगम की बैठक यूट्यूब पर लाइव: शुरू होते ही कांग्रेस पार्षद सचिन और भाजपा के साैरभ के बीच हाथापाई
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़             
                              Published by: निवेदिता वर्मा       
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 12:15 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बैठक की पूरी कार्यवाही आम जनता के लिए ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है। लोग घर बैठे निगम की आधिकारिक यूट्यूब चैनल MC Chandigarh के माध्यम से बैठक का सीधा प्रसारण देख रहे हैं।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        चंडीगढ़ निगम बैठक में हंगामा
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                चंडीगढ़ नगर निगम हाउस की बैठक के शुरू होते ही हंगामा हो गया। बैठक की कार्रवाई पहली बार यूट्यूब पर लाइव है। बैठक शुरू होते ही कांग्रेस पार्षद सचिन गालव और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद सौरभ जोशी के बीच विवाद हो गया। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
दरअसल काफी देर से इस बात को लेकर बहस चल रही थी कि मौजूदा सांसद मनीष तिवारी के कार्यक्रमों में जो स्थानीय पार्षद होता है उसको बुलावा नहीं आता है और ना उसका नाम होता है। खासकर भारतीय जनता पार्टी के जो पार्षद होते हैं उनका नाम नहीं रहता। इस पर सचिन ने आपत्ति दर्ज कराई।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                                                   
                                                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
उनका कहना था कि इससे पहले जब किरण खेर पार्षद थी तो कभी किसी विपक्ष के पार्षद का नाम नहीं आता था यहां तक कि उनके वार्ड में जब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का कार्यक्रम होता है तो भी उनको बुलावा नहीं आता है। किसी को लेकर दोनों वेल में आ गए। लोगों को लगा कि आपस में धक्का मुक्की हो रही है। उसके बाद धीरे-धीरे सभी पार्टी के पार्षद वेल में आकर हंगामा करने लगे।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        दरअसल काफी देर से इस बात को लेकर बहस चल रही थी कि मौजूदा सांसद मनीष तिवारी के कार्यक्रमों में जो स्थानीय पार्षद होता है उसको बुलावा नहीं आता है और ना उसका नाम होता है। खासकर भारतीय जनता पार्टी के जो पार्षद होते हैं उनका नाम नहीं रहता। इस पर सचिन ने आपत्ति दर्ज कराई।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            उनका कहना था कि इससे पहले जब किरण खेर पार्षद थी तो कभी किसी विपक्ष के पार्षद का नाम नहीं आता था यहां तक कि उनके वार्ड में जब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का कार्यक्रम होता है तो भी उनको बुलावा नहीं आता है। किसी को लेकर दोनों वेल में आ गए। लोगों को लगा कि आपस में धक्का मुक्की हो रही है। उसके बाद धीरे-धीरे सभी पार्टी के पार्षद वेल में आकर हंगामा करने लगे।