{"_id":"68fb163793125c6e00007005","slug":"chandigarh-weather-turns-cold-after-diwali-temperatures-will-drop-soon-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"चंडीगढ़ में माैसम ने ली करवट: दिवाली बीतने के बाद अब सुबह-शाम ठंड की आहट... जल्द नीचे जाएगा पारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंडीगढ़ में माैसम ने ली करवट: दिवाली बीतने के बाद अब सुबह-शाम ठंड की आहट... जल्द नीचे जाएगा पारा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 24 Oct 2025 11:32 AM IST
विज्ञापन
सार
विशेषज्ञों के अनुसार दिवाली के बाद धूल और धुएं के असर से तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला है लेकिन अब धीरे-धीरे पारे में गिरावट देखी जाएगी।
चंडीगढ़ में माैसम सुहाना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिवाली के बाद अब मौसम ने धीरे-धीरे करवट लेना शुरू कर दिया है। चंडीगढ़ में दिन में धूप भले ही कभी-कभी चुभने जैसी लग रही हो लेकिन सुबह-शाम की हवा में हल्की ठंडक महसूस की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और पारा 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच सकता है।
चंडीगढ़ मौसम केंद्र के अनुसार वीरवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान घटकर 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे आ सकता है। इसके साथ ही दिन में भी लोगों को हल्की ठंड महसूस होनी शुरू हो जाएगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर के पहले हफ्ते तक शहर में सर्दी का असर और बढ़ने लगेगा।
Trending Videos
चंडीगढ़ मौसम केंद्र के अनुसार वीरवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान घटकर 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे आ सकता है। इसके साथ ही दिन में भी लोगों को हल्की ठंड महसूस होनी शुरू हो जाएगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर के पहले हफ्ते तक शहर में सर्दी का असर और बढ़ने लगेगा।