{"_id":"64778f7dcdffe537f6017145","slug":"charanjit-singh-channi-held-a-press-conference-in-matter-of-demanding-bribe-from-a-cricketer-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्रिकेटर से रिश्वत का मामला: पूर्व CM चन्नी बोले- सनसनी न फैलाएं, जो करना चाहते हैं करें, मैं भागने वाला नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
क्रिकेटर से रिश्वत का मामला: पूर्व CM चन्नी बोले- सनसनी न फैलाएं, जो करना चाहते हैं करें, मैं भागने वाला नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 31 May 2023 11:53 PM IST
विज्ञापन
सार
चन्नी ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते वह रोज सैकड़ों लोगों से मिलते थे, फोटो भी होते थे लेकिन इस आधार पर आरोप नहीं लगाए जा सकते। मुख्यमंत्री ने जो फोटो पंजाब भवन की बताकर दिखाई है, वह मोहाली में एक कार्यक्रम की है। मेरा भतीजा सिर्फ मेरे शपथ ग्रहण समारोह में आया था, इसके अलावा वह कभी मेरे साथ कहीं नहीं आया।

पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि मुझ पर लगे रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के सभी आरोप झूठे हैं। उनके भतीजे ने भी ऐसा कुछ नहीं किया है। अगर उनके खिलाफ कोई शिकायत है तो जांच कराकर मामला दर्ज करें, इस तरह मामले को सनसनीखेज बनाने और बदनाम करने या अपमानित करने की जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री जो करना चाहते हैं करें, मैं भागने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा- मैं और मेरा परिवार तैयार है। अगर मुख्यमंत्री मुझे और मेरे पूरे परिवार को जेल में डालना चाहते हैं तो डाल दें, मैं नाक रगड़ने नहीं जाऊंगा।
विज्ञापन

Trending Videos
नौकरी की अपील अदालत में खारिज
मुझे आज सुखपाल खैरा का फोन पर संदेश मिला कि जिन खिलाड़ी को मुख्यमंत्री ने पेश किया है, उसकी खेल कोटे में नौकरी की अपील अदालत की ओर से 31 मार्च 2021 में खारिज की जा चुकी है। चन्नी ने कहा कि ऐसे हालात में वह उसे नौकरी कैसे दे सकते थे। इस खिलाड़ी का जो ग्रेड है, ऐसे ग्रेड वाले हजारों खिलाड़ी पंजाब में हैं, उन्हें भी नौकरी देनी पड़ेगी, जबकि इससे ऊंचे ग्रेड वाले बच्चे भी हैं। मेरे बेटे का ग्रेड इस खिलाड़ी (जसइंदर) से भी अच्छा ग्रेड है, मैंने उसे नौकरी क्यों नहीं दी?
विज्ञापन
विज्ञापन
चन्नी ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते वह रोज सैकड़ों लोगों से मिलते थे, फोटो भी होते थे लेकिन इस आधार पर आरोप नहीं लगाए जा सकते। मुख्यमंत्री ने जो फोटो पंजाब भवन की बताकर दिखाई है, वह मोहाली में एक कार्यक्रम की है। मेरा भतीजा सिर्फ मेरे शपथ ग्रहण समारोह में आया था, इसके अलावा वह कभी मेरे साथ कहीं नहीं आया।
मुझ पर झूठे आरोप लगाने वाले क्रिकेटर को अगर पता था कि उसका मामला बिल्कुल सही है और उसे नौकरी मिल सकती है तो पिछले डेढ़ साल के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान से क्यों नहीं मिला? वह नौकरी के लिए मेरे और कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास भी गया था। यह सब सोची समझी योजना के तहत किया जा रहा है, जो व्यक्ति सरकार का विरोध करता है, सरकार उसके खिलाफ हो जाती है और उसे ऐसे षड्यंत्र रचकर फंसाया जाता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को सरकार के पास जाने में डेढ़ साल क्यों लगा क्योंकि सरकार के साथ खिलाड़ी का सौदा हो गया है।
मैं उस खिलाड़ी से कभी नहीं मिला: जश्न
चन्नी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए उनके भतीजे जश्न ने मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि वह उस खिलाड़ी से कभी नहीं मिले, न ही उसे जानते हैं और न ही पहचानते हैं कि वह कौन है। उन्होंने कहा कि जितने खिलाड़ियों को उन्होंने नौकरी दी है, उनसे पूछिए कि चन्नी ने कितना पैसा लिया है।