{"_id":"697bc9f13f6dba14c606bc36","slug":"cisf-inter-sector-hockey-tournament-concludes-chandigarh-news-c-16-1-pkl1085-936247-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: सीआईएसएफ इंटर-सेक्टर हॉकी टूर्नामेंट का समापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: सीआईएसएफ इंटर-सेक्टर हॉकी टूर्नामेंट का समापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
चंडीगढ़। सेक्टर-42 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स हॉकी स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया सीआईएसएफ इंटर-सेक्टर हॉकी टूर्नामेंट-2025 का समापन समारोह भव्य और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सीआईएसएफ नॉर्थ सेक्टर मुख्यालय, नई दिल्ली के महानिरीक्षक (आईजी) नवज्योति गोगोई, आईपीएस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
फाइनल मुकाबले में एनसीआर सेक्टर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एयरपोर्ट सेक्टर–2 को हराकर खिताब जीत लिया। मुकाबला कड़ा और रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों ने दमखम दिखाया। टूर्नामेंट में देशभर के छह सीआईएसएफ सेक्टरों की टीमों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
समारोह के दौरान वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी, सेक्टर-45डी की संस्थापक एवं अध्यक्षा और प्रख्यात समाजसेवी पूजा बक्शी ने आईजी नवज्योति गोगोई को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। पूजा बक्शी ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजन जवानों में खेल भावना, अनुशासन, टीम वर्क और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं, जो उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। आईजी नवज्योति गोगोई ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आयोजन समिति की सराहना की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। समारोह में सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी, खिलाड़ी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
फाइनल मुकाबले में एनसीआर सेक्टर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एयरपोर्ट सेक्टर–2 को हराकर खिताब जीत लिया। मुकाबला कड़ा और रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों ने दमखम दिखाया। टूर्नामेंट में देशभर के छह सीआईएसएफ सेक्टरों की टीमों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
समारोह के दौरान वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी, सेक्टर-45डी की संस्थापक एवं अध्यक्षा और प्रख्यात समाजसेवी पूजा बक्शी ने आईजी नवज्योति गोगोई को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। पूजा बक्शी ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजन जवानों में खेल भावना, अनुशासन, टीम वर्क और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं, जो उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। आईजी नवज्योति गोगोई ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आयोजन समिति की सराहना की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। समारोह में सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी, खिलाड़ी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।