सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   CM Bhagwant Mann inaugurate two projects including City Surveillance today mohali

Punjab: सीएम मान ने किया सिटी सर्विलांस समेत दो प्रोजेक्ट का शुभारंभ, डेराबस्सी में खुलेगा मेडिकल इंस्टीट्यूट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Thu, 06 Mar 2025 08:33 PM IST
विज्ञापन
सार

दोपहर 12 बजे सीएम मान डेराबस्सी में सुखमनी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का नींव पत्थर रखेंगे। डेराबस्सी में अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे पर मेडिकल इंस्टीट्यूट खुलेगा।

CM Bhagwant Mann inaugurate two projects including City Surveillance today mohali
सीएम भगवंत मान। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने वीरवार को दो परियोजनाओं का शुभारंभ किया। सीएम मोहाली में सिटी सर्विलांस और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के पहले चरण का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम मोहाली के सेक्टर 79 स्थित सोहाना पुलिस स्टेशन में हुआ। 
loader
Trending Videos


इसके बाद दोपहर 12 बजे सीएम मान डेराबस्सी में सुखमनी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का नींव पत्थर रखा। डेराबस्सी में अंबाला-चंडीगढ़ हाइवे पर मेडिकल इंस्टीट्यूट खुलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

सेहतमंद पंजाब मिशन की सफलता का उल्लेख करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की गारंटी को सफलतापूर्वक पूरा किया जा रहा है, ताकि कोई भी पंजाबी इलाज से वंचित न रहे।

श्री सुखमणि इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का नींव पत्थर रखने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल किसी भी समृद्ध समाज की रीढ़ होती है और राज्य सरकार इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि बेहतर मेडिकल शिक्षा प्रणाली यह सुनिश्चित करती है कि हम न केवल कुशल डॉक्टर तैयार करें, बल्कि एक मजबूत स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली भी विकसित करें, जिससे लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सके। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार विभिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रही है ताकि हमारे बच्चे यहीं पर चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करके लोगों की सेवा कर सकें।

स्वास्थ्य क्षेत्र की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब में 881 आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए गए हैं, जिन्होंने राज्य में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में क्रांति ला दी है। डेराबस्सी में बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मोहाली जिले का दूसरा मेडिकल कॉलेज होगा। इससे पहले मोहाली में डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की स्थापना की गई थी। मेडिकल कॉलेज के महत्व पर जोर देते हुए भगवंत सिंह मान ने कहा कि नींव पत्थर रखने से हम सिर्फ एक इमारत नहीं बना रहे हैं, बल्कि ''सेहतमंद पंजाब'' के लिए एक और मील का पत्थर स्थापित कर रहे हैं। इस मेडिकल संस्थान के बनने से न केवल क्षेत्र के लोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएँ प्राप्त होंगी, बल्कि एमबीबीएस की सीटों में वृद्धि होने से हमारे बच्चे चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

श्री सुखमणि इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित कार्यक्रम लम्हे-2025 में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा मेले युवाओं के समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करते हैं। युवा मेलों ने मुझे एक कलाकार और अब एक राजनेता के रूप में जीवन में ऊंचाइयां हासिल करने में मदद की है। युवाओं को भी अपने व्यक्तित्व विकास के लिए इन मंचों का सही उपयोग करना चाहिए।

जीतना ही मेरा एकमात्र जुनून
अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने विभिन्न युवा मेलों में प्रदर्शन किया और अपने कॉलेज के लिए ट्रॉफियां जीतीं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि जीतना ही मेरा एकमात्र जुनून है और जीत के लिए मैंने हमेशा सकारात्मक सोच रखी है। नकारात्मक सोच रखने वाले लोगों की संगति से बचना चाहिए। युवाओं को भी दृढ़ संकल्प के साथ काम करना चाहिए और मेहनत में विश्वास रखना चाहिए, क्योंकि यही सफलता की कुंजी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed