{"_id":"68c9d6303acb9ad71609b67f","slug":"haryana-is-making-a-big-contribution-in-food-security-shyam-singh-rana-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1095-820762-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा खाद्य सुरक्षा में दे रहा बड़ा योगदान : श्याम सिंह राणा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा खाद्य सुरक्षा में दे रहा बड़ा योगदान : श्याम सिंह राणा
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो संख्या : 74अमर उजाला ब्यूरो,
चंडीगढ़।
हरियाणा बेशक छोटा राज्य है, लेकिन खाद्य सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन–रबी अभियान 2025 को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि फसल विविधीकरण और टिकाऊ खेती ही भविष्य में किसानों की आय बढ़ाने और कृषि जोखिमों को कम करने का सबसे प्रभावी उपाय होगा। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा विभिन्न राज्यों के कृषि मंत्री, वैज्ञानिकों, नीति-निर्माताओं और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हरियाणा के कृषि मंत्री ने योजना को बताया। हरियाणा के कृषि मंत्री ने बताया कि हरियाणा का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल केवल 44.21 लाख हेक्टेयर है। जो देश के भू-भाग का मात्र 1.4 प्रतिशत है, फिर भी राज्य देश के खाद्यान्न उत्पादन में 15 प्रतिशत से अधिक का योगदान करता है। राज्य का खाद्यान्न उत्पादन 2014-15 में 153.54 लाख टन से बढ़कर 2023-24 में 208.80 लाख टन हो गया है। यह उपलब्धि किसानों की मेहनत और आधुनिक तकनीकों के सफल प्रयोग का परिणाम है। वर्ष 2014-2015 से 2024-2025 के बीच बागवानी क्षेत्र में 2.59 लाख एकड़ की बढ़ोतरी हुई है, जो लगभग 120 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं, कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार से आगामी रबी सीजन 2025-26 के लिए समय पर और पर्याप्त मात्रा में यूरिया और डीएपी उपलब्ध कराने की मांग की।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -

Trending Videos
चंडीगढ़।
हरियाणा बेशक छोटा राज्य है, लेकिन खाद्य सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन–रबी अभियान 2025 को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं।
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि फसल विविधीकरण और टिकाऊ खेती ही भविष्य में किसानों की आय बढ़ाने और कृषि जोखिमों को कम करने का सबसे प्रभावी उपाय होगा। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा विभिन्न राज्यों के कृषि मंत्री, वैज्ञानिकों, नीति-निर्माताओं और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हरियाणा के कृषि मंत्री ने योजना को बताया। हरियाणा के कृषि मंत्री ने बताया कि हरियाणा का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल केवल 44.21 लाख हेक्टेयर है। जो देश के भू-भाग का मात्र 1.4 प्रतिशत है, फिर भी राज्य देश के खाद्यान्न उत्पादन में 15 प्रतिशत से अधिक का योगदान करता है। राज्य का खाद्यान्न उत्पादन 2014-15 में 153.54 लाख टन से बढ़कर 2023-24 में 208.80 लाख टन हो गया है। यह उपलब्धि किसानों की मेहनत और आधुनिक तकनीकों के सफल प्रयोग का परिणाम है। वर्ष 2014-2015 से 2024-2025 के बीच बागवानी क्षेत्र में 2.59 लाख एकड़ की बढ़ोतरी हुई है, जो लगभग 120 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं, कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार से आगामी रबी सीजन 2025-26 के लिए समय पर और पर्याप्त मात्रा में यूरिया और डीएपी उपलब्ध कराने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन