{"_id":"68c9d664ace2868cf70a365b","slug":"online-transfer-system-implemented-at-group-a-level-in-hvpnl-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-820287-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: एचवीपीएनएल में ग्रुप-ए स्तर पर ऑनलाइन तबादला प्रणाली लागू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: एचवीपीएनएल में ग्रुप-ए स्तर पर ऑनलाइन तबादला प्रणाली लागू
विज्ञापन
विज्ञापन
- 18 कार्यकारी अभियंताओं के तबादले किए , सभी ने कार्यभार संभाला
-एचवीपीएनएल ऑनलाइन तबादला प्रणाली लागू करने वाला पहला निगम बना : विज
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल) ने ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी-2025 के तहत ग्रुप-ए श्रेणी में कार्यकारी अभियंताओं के तबादले किए हैं। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा है कि एचवीपीएनएल ग्रुप-ए स्तर पर पूरी तरह ऑनलाइन तबादला प्रणाली लागू करने वाला राज्य का पहला निगम बन गया है। विज ने बताया कि इस प्रक्रिया से कुल 18 कार्यकारी अभियंताओं का तबादला किया गया। सभी अधिकारियों को उनकी पसंद के अनुसार स्टेशन आवंटित किए गए और उन्होंने कार्यभार भी संभाल लिया है। इस नीति का सबसे बड़ा लाभ पारदर्शिता है। अधिकारियों को अपनी पसंद का कार्यस्थल मिलने से उनमें संतोष और उत्साह दोनों देखने को मिल रहा है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अब इसी तर्ज पर ग्रुप-बी और ग्रुप-सी श्रेणी के कर्मचारियों के लिए भी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने की दिशा में प्रयास जारी हैं। अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी के पास अतिरिक्त चार्ज है तो उसे रिक्त पद मानते हुए आगामी ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव में शामिल किया जाएगा। कहा कि केवल एचवीपीएनएल ही नहीं बल्कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन), दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) और हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीजीसीएल) में भी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी-2025 लागू करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।

Trending Videos
-एचवीपीएनएल ऑनलाइन तबादला प्रणाली लागू करने वाला पहला निगम बना : विज
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल) ने ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी-2025 के तहत ग्रुप-ए श्रेणी में कार्यकारी अभियंताओं के तबादले किए हैं। ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा है कि एचवीपीएनएल ग्रुप-ए स्तर पर पूरी तरह ऑनलाइन तबादला प्रणाली लागू करने वाला राज्य का पहला निगम बन गया है। विज ने बताया कि इस प्रक्रिया से कुल 18 कार्यकारी अभियंताओं का तबादला किया गया। सभी अधिकारियों को उनकी पसंद के अनुसार स्टेशन आवंटित किए गए और उन्होंने कार्यभार भी संभाल लिया है। इस नीति का सबसे बड़ा लाभ पारदर्शिता है। अधिकारियों को अपनी पसंद का कार्यस्थल मिलने से उनमें संतोष और उत्साह दोनों देखने को मिल रहा है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अब इसी तर्ज पर ग्रुप-बी और ग्रुप-सी श्रेणी के कर्मचारियों के लिए भी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने की दिशा में प्रयास जारी हैं। अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी के पास अतिरिक्त चार्ज है तो उसे रिक्त पद मानते हुए आगामी ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव में शामिल किया जाएगा। कहा कि केवल एचवीपीएनएल ही नहीं बल्कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन), दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) और हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीजीसीएल) में भी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी-2025 लागू करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन