{"_id":"69087d537581555f6708f153","slug":"cricketer-amanjot-kaur-took-blessings-from-her-grandmother-before-the-final-coach-nagesh-gupta-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"World Champion: फाइनल से पहले अमनजोत ने फोन पर दादी से क्या बात की?, कोच नागेश बोले- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया..","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    World Champion: फाइनल से पहले अमनजोत ने फोन पर दादी से क्या बात की?, कोच नागेश बोले- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया..
 
            	    न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़             
                              Published by: अंकेश ठाकुर       
                        
       Updated Mon, 03 Nov 2025 04:10 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                World Champion: वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय महिला टीम विश्व चैंपियन बन गई हैं। बेटियों ने फाइन मुकाबले में साउफ अफ्रीका को हराकर इतिहास रचा है। इस जीत के बाद से देशभर में जश्न का माहौल है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        अमनजोत कौर ने फाइनल मुकाबले में एक रन आउट भी किया।
                                    - फोटो : ANI 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                भारत ने महिला वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के पीछे चंडीगढ़ की बेटी अमनजोत कौर की भूमिका निर्णायक रही। मैच के आखिरी पलों में उन्होंने ऐसा शानदार कैच पकड़ा, जिसने मुकाबले की दिशा ही बदल दी और टीम इंडिया को चमचमाती वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाई।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
फाइनल से पहले अमनजोत ने अपनी दादी भगवंती कौर से फोन पर आशीर्वाद लिया था। और सच में, दादी का आशीर्वाद रंग लाया। जैसे ही भारत ने जीत दर्ज की अमनजोत के घर में खुशी की लहर दौड़ गई। परिवार ने मिठाइयां बांटीं, मोहाली के फेज-5 में स्थित उनके घर के बाहर लोगों का हुजूम लग गया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पिता भूपिंदर सिंह ने कहा कि भारत की बेटियों ने आज इतिहास रच दिया है। कपिल देव की तरह अब हमारी बेटी अमनजोत ने भी शहर का नाम रोशन किया है। मां रंजीत कौर ने गर्व से कहा कि आज बेटी ने देश का नाम ऊंचा किया है। उसकी मेहनत और आत्मविश्वास ने यह मुकाम दिलाया है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
तीन मैच हारकर टीम ने की वापसी
भारतीय महिला क्रिकेटर अमनजोत कौर के शानदार प्रदर्शन पर उनके कोच नागेश गुप्ता ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है, जिससे पूरे देश में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई है। टीम ने शुरुआती दो मैच जीते, फिर तीन मुकाबले गंवाए, लेकिन उसके बाद शानदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया और फाइनल में विजयी रही। अमनजोत कौर का निर्णायक कैच मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। उन्होंने कहा यह जीत ऐतिहासिक है क्योंकि इसने महिला वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के 25 साल पुराने दबदबे को तोड़ दिया है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
फिटनेस, समर्पण और फील्डिंग पर कभी भी शक नहीं- नागेश
अमनजोत के कोच नागेश गुप्ता ने कहा कि मेरा सपना पूरा हुआ है। मुझे भरोसा था कि अमनजोत एक दिन देश के लिए बड़ा काम करेगी। उसकी फिटनेस, समर्पण और फील्डिंग पर कभी भी शक नहीं था। भारत ने महिला वर्ल्ड कप में जीत का पूरा देश जश्न मना रहा है। इससे चंडीगढ़ की महिला खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी की जुबान पर एक ही बात है... जीत तो खेल का हिस्सा है, फाइनल तक पहुंचना गर्व की जीत से कम नहीं है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पिता की मेहनत ने दी ऊंची उड़ान
मोहाली के फेज-5 में रहने वाले भूपिंदर सिंह लकड़ी का काम करते हैं। बेटी को क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने हर दिन संघर्ष किया। वे रोज साइकिल पर अमनजोत को सेक्टर-26 क्रिकेट ग्राउंड तक छोड़ने जाते थे। कई बार ट्रेनिंग के लिए उन्होंने अपनी दिनभर की दिहाड़ी तक छोड़ दी। आज वही मेहनत रंग लाई। बेटी ने देश को वर्ल्ड कप जिताकर पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        फाइनल से पहले अमनजोत ने अपनी दादी भगवंती कौर से फोन पर आशीर्वाद लिया था। और सच में, दादी का आशीर्वाद रंग लाया। जैसे ही भारत ने जीत दर्ज की अमनजोत के घर में खुशी की लहर दौड़ गई। परिवार ने मिठाइयां बांटीं, मोहाली के फेज-5 में स्थित उनके घर के बाहर लोगों का हुजूम लग गया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            पिता भूपिंदर सिंह ने कहा कि भारत की बेटियों ने आज इतिहास रच दिया है। कपिल देव की तरह अब हमारी बेटी अमनजोत ने भी शहर का नाम रोशन किया है। मां रंजीत कौर ने गर्व से कहा कि आज बेटी ने देश का नाम ऊंचा किया है। उसकी मेहनत और आत्मविश्वास ने यह मुकाम दिलाया है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                तीन मैच हारकर टीम ने की वापसी
भारतीय महिला क्रिकेटर अमनजोत कौर के शानदार प्रदर्शन पर उनके कोच नागेश गुप्ता ने कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है, जिससे पूरे देश में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई है। टीम ने शुरुआती दो मैच जीते, फिर तीन मुकाबले गंवाए, लेकिन उसके बाद शानदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया और फाइनल में विजयी रही। अमनजोत कौर का निर्णायक कैच मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। उन्होंने कहा यह जीत ऐतिहासिक है क्योंकि इसने महिला वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के 25 साल पुराने दबदबे को तोड़ दिया है।
फिटनेस, समर्पण और फील्डिंग पर कभी भी शक नहीं- नागेश
अमनजोत के कोच नागेश गुप्ता ने कहा कि मेरा सपना पूरा हुआ है। मुझे भरोसा था कि अमनजोत एक दिन देश के लिए बड़ा काम करेगी। उसकी फिटनेस, समर्पण और फील्डिंग पर कभी भी शक नहीं था। भारत ने महिला वर्ल्ड कप में जीत का पूरा देश जश्न मना रहा है। इससे चंडीगढ़ की महिला खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी की जुबान पर एक ही बात है... जीत तो खेल का हिस्सा है, फाइनल तक पहुंचना गर्व की जीत से कम नहीं है।
#WATCH | Panchkula, Haryana: On Indian Women’s cricketer Amanjot Kaur’s performance in the World Cup, Coach Nagesh Gupta says, "... The Indian Women's Cricket Team has made history by winning the World Cup, bringing immense joy and pride to the nation. They won the first two… pic.twitter.com/w8nzFjOItm
— ANI (@ANI) November 3, 2025
पिता की मेहनत ने दी ऊंची उड़ान
मोहाली के फेज-5 में रहने वाले भूपिंदर सिंह लकड़ी का काम करते हैं। बेटी को क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने हर दिन संघर्ष किया। वे रोज साइकिल पर अमनजोत को सेक्टर-26 क्रिकेट ग्राउंड तक छोड़ने जाते थे। कई बार ट्रेनिंग के लिए उन्होंने अपनी दिनभर की दिहाड़ी तक छोड़ दी। आज वही मेहनत रंग लाई। बेटी ने देश को वर्ल्ड कप जिताकर पिता का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।