सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   A gang that hypnotized women and stole their jewelry arrested in Chandigarh crime news

निशाने पर चंडीगढ़ की महिलाएं: शातिरों ने बनाया था गिरोह... महिलाओं को बातों में फंसाकर करते थे वारदात

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 16 Jan 2026 03:42 PM IST
विज्ञापन
सार

महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उन्हें लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा। इस गिरोह के निशाने पर चंडीगढ़ की महिलाएं थीं। गिरोह के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं। 

A gang that hypnotized women and stole their jewelry arrested in Chandigarh crime news
पुलिस हिरासत में पांचों आरोपी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़ की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल ने महिलाओं को झांसा देकर सोने के गहने लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने का मंगलसूत्र, सोने की बालियों के दो जोड़े और एक सोने की अंगूठी बरामद की है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इससे पहले और कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

Trending Videos


गिरफ्तार आरोपियों में शिव कॉलोनी, लुधियाना निवासी जिलानी (46), आनंद पर्वत, नई दिल्ली निवासी रामजान (36), मंगल बाजार रेलवे लाइन क्षेत्र, गाजियाबाद निवासी हसमुदीन (45), प्रताप नगर-नेहरू नगर, दक्षिण दिल्ली निवासी जाहिद (24) और गांव पेपलेरा, जिला हापुड़ (उत्तर प्रदेश) निवासी आलम (33) शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


मनीमाजरा और सेक्टर-34 में दर्ज थे मामले
पहला मामला मनीमाजरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। पंचकूला सेक्टर-20 निवासी सुनीता देवी ने शिकायत में बताया कि 23 जुलाई 2025 को मनीमाजरा बाजार में खरीदारी के दौरान दो युवक उनके साथ चलते हुए बातचीत में उलझा ले गए और उनके कानों के सोने के झुमके उतरवाकर फरार हो गए। इस संबंध में मनीमाजरा थाने में केस दर्ज किया गया था। दूसरे मामले में सेक्टर-45 निवासी ओम कुमारी ने सेक्टर-34 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रास्ते में तीन युवकों ने उसे बातचीत में फंसाया। इसी दौरान एक आरोपी ने चेहरे पर धूल फेंकी जिससे वह घबरा गई और अचेत जैसी हालत में अपने गहने मंगलसूत्र, बालियां और अंगूठी उतारकर आरोपियों को सौंप दिए। इस मामले में भी एफआईआर दर्ज की गई थी।

गुप्त सूचना पर मारा छापा
जिला अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि आरोपी सेक्टर-45 और इंडस्ट्रियल एरिया में लूटे गए गहनों को बेचने और नए शिकार की तलाश में घूम रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को सेक्टर-45सी से, जबकि दो अन्य को इंडस्ट्रियल एरिया स्थित श्मशान घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले महिलाओं से घरेलू और पारिवारिक बातें कर भरोसा जीतते थे। इसके बाद सोडियम से हाथ पर आग जलाने का दिखावा कर महिलाओं को भ्रमित करते थे। फिर गहने उतारकर जमीन पर रखने और घर जाकर पीछे न देखने की हिदायत देते थे। इसी दौरान आरोपी गहने लेकर फरार हो जाते थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed