{"_id":"696a2497262e6c148e0249d2","slug":"young-man-died-from-drug-overdose-in-jagraon-one-arrested-female-drug-trafficker-escape-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुलिस को कुलविंदर कौर की तलाश: पति जेल गया तो संभाला नशे का धंधा, जगरांव में युवक की मौत, एक गिरफ्तार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पुलिस को कुलविंदर कौर की तलाश: पति जेल गया तो संभाला नशे का धंधा, जगरांव में युवक की मौत, एक गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, जगरांव (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 16 Jan 2026 05:14 PM IST
विज्ञापन
सार
आरोपी महिला कुलविंदर कौर के पति जसवीर सिंह उर्फ रोली को पुलिस ने हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पति के जेल जाने के बावजूद महिला कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर नशे के कारोबार को आगे बढ़ाया और धंधे को संभाल लिया।
गिरफ्तार आरोपी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लुधियाना के जगरांव सिधवा बेट के गांव शेरेवाल के युवक की नशे की ओवरडोज से मौत के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी महिला तस्कर कुलविंदर कौर घर को ताला लगाकर फरार हो गई है। कुलविंदर कौर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ मनी, निवासी गांव शेरेवाल सिधवा बेट के रूप में हुई है।
आरोपी महिला कुलविंदर कौर के पति जसवीर सिंह उर्फ रोली को चौकी गिद्दड़विड्डी पुलिस ने 9 जनवरी को 11 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पति के जेल जाने के बावजूद महिला कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर नशे के कारोबार को आगे बढ़ाया और धंधे को संभाल लिया। पुलिस का मानना है कि इसी अवैध नशा कारोबार के चलते यह दुखद घटना सामने आई। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है और फरार महिला आरोपी की तलाश जारी है।
चौकी गिद्दड़विड्डी के इंचार्ज राजविंदरपाल सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव मलसिया बाझन के नजदीक नहर किनारे झाड़ियों से जसवीर सिंह, निवासी गांव शेरेवाल का शव बरामद हुआ था। मामले में मृतक के चचेरे भाई परमजीत सिंह ने आरोप लगाया था कि उसके भाई को नशा दिया गया है, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला तस्कर कुलविंदर कौर समेत दो आरोपियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला थाना सिधवा बेट में दर्ज किया था।
पुलिस के अनुसार फरार महिला आरोपी कुलविंदर कौर ने मोबाइल फोन बंद कर लिया है और घर पर ताला लगाकर फरार हो गई है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस उसके रिश्तेदारों और संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
Trending Videos
आरोपी महिला कुलविंदर कौर के पति जसवीर सिंह उर्फ रोली को चौकी गिद्दड़विड्डी पुलिस ने 9 जनवरी को 11 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पति के जेल जाने के बावजूद महिला कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर नशे के कारोबार को आगे बढ़ाया और धंधे को संभाल लिया। पुलिस का मानना है कि इसी अवैध नशा कारोबार के चलते यह दुखद घटना सामने आई। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है और फरार महिला आरोपी की तलाश जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौकी गिद्दड़विड्डी के इंचार्ज राजविंदरपाल सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव मलसिया बाझन के नजदीक नहर किनारे झाड़ियों से जसवीर सिंह, निवासी गांव शेरेवाल का शव बरामद हुआ था। मामले में मृतक के चचेरे भाई परमजीत सिंह ने आरोप लगाया था कि उसके भाई को नशा दिया गया है, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला तस्कर कुलविंदर कौर समेत दो आरोपियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला थाना सिधवा बेट में दर्ज किया था।
पुलिस के अनुसार फरार महिला आरोपी कुलविंदर कौर ने मोबाइल फोन बंद कर लिया है और घर पर ताला लगाकर फरार हो गई है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस उसके रिश्तेदारों और संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।