राजस्थान के नागौर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई ने तस्करों की कमर तोड़ दी है। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छवाहा के नेतृत्व में 4 अगस्त 2025 से शुरू हुआ ऑपरेशन नीलकंठ अभियान पिछले पांच महीनों में जबरदस्त सफलता हासिल कर रहा है। इस अभियान का नाम भगवान शिव के 'नीलकंठ' स्वरूप से प्रेरित है, जो जहर को कंठ में धारण कर समाज की रक्षा करते हैं—ठीक वैसे ही पुलिस नशे के जहर को समाज से खत्म करने के लिए कटिबद्ध है।
जिले में अब तक 81 तस्कर गिरफ्तार
एसपी मृदुल कच्छवाहा ने पदभार संभालते ही स्पष्ट घोषणा की थी कि नशा मुक्त नागौर उनका पहला और प्राथमिक लक्ष्य होगा। अभियान के तहत अब तक 55 प्रकरण दर्ज किए गए, 81 तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 5 करोड़ 49 लाख 9 हजार 830 रुपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए। इसके अलावा, एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से फरार चल रहे 42 तस्करों को भी पकड़ा गया।
पुलिस ने मकान किया सीज
पुलिस अब तस्करी से अर्जित संपत्ति पर भी नकेल कस रही है। अभियान की सबसे बड़ी उपलब्धि नागौर सदर थाने के हिस्ट्रीशीटर गणेशाराम की संपत्ति जब्त करना है। गणेशाराम के खिलाफ 10 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराएं शामिल हैं। तस्करी से कमाई गई आय से उसने अपने पिता की जमीन पर 25 लाख रुपये से अधिक मूल्य का आवासीय मकान बनवाया था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68(एफ) के तहत इस मकान को सीज कर दिया। प्रस्ताव दिल्ली के सक्षम प्राधिकारी को भेजा गया, जहां जांच और सुनवाई के बाद फ्रीजिंग की पुष्टि हुई। यह नागौर जिले में इस तरह की पहली और सबसे बड़ी कार्रवाई है।
प्रमुख कार्यवाहियां इस प्रकार हैं:
- जायल थाना: गोपाल विश्नोई (सदर थाने का 15,000 रुपये इनामी और बीकानेर का वांछित आरोपी) और राकेश विश्नोई को 164.20 ग्राम अफीम व 30.720 ग्राम स्मैक (हीरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। राकेश के घर में खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी और इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी जब्त। मूल्य लगभग 7 लाख रुपये।
- कुचेरा थाना: महिपाल सिंह उर्फ भुट्टा से 5.03 ग्राम एमडीएमए जब्त।
- भावंडा थाना: रघुवीर जाट से मोटरसाइकिल सहित 7.40 ग्राम एमडीएमए जब्त।
- मुंडवा थाना: राम प्रसाद जाट से 11.02 ग्राम एमडीएमए जब्त, साथ ही चार खरीदारों को गिरफ्तार।
ये भी पढ़ें: दौसा में स्कूल शिफ्टिंग पर ग्रामीण नाराज, बच्चों को नए स्कूल जाने से रोका
एसपी की पहल से डरे तस्कर
ऑपरेशन नीलकंठ अभियान की सफलता पर एसपी मृदुल कच्छवाहा ने कहा, तस्कर कॉकरोच की तरह होते हैं, लेकिन हमारी कार्रवाई से वे अब छिप नहीं पा रहे। नशे ने युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद किया है, संगठित अपराध, महिलाओं-बच्चों पर अत्याचार और गरीब परिवारों को उजाड़ दिया है। जब तस्करों पर लगाम लगेगी, तो अपराध अपने आप रुक जाएंगे। हम जिले को नशा मुक्त करके ही चैन की सांस लेंगे। पुलिस की इस मुहिम से नागौर में नशे के कारोबार पर ब्रेक लग चुका है, और तस्कर अब संपत्ति जब्त होने के डर से सहमे हुए हैं।