सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   The body of the missing municipal employee has been found; murder is suspected.

Shahjahanpur News: लापता नगर पंचायतकर्मी का शव मिला, हत्या का आरोप

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Fri, 16 Jan 2026 06:37 PM IST
विज्ञापन
The body of the missing municipal employee has been found; murder is suspected.
पुवायां के गांव भम्मापुर निवासी अरवेश कुमार का फाइल फोटो। स्रोत : परिजन
विज्ञापन
15 जनवरी को भाई ने दर्ज कराई थी अरवेश की गुमशुदगी, बाइक भी नदारद, जांच में जुटी पुलिस
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
पुवायां। नगर पंचायत बंडा में आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गांव भम्मापुर निवासी अरवेश कुमार (25) का शव गांव संजयनगर के पास राजकीय कृषि फार्म में पड़ा मिला। वह 13 जनवरी से लापता थे। भाई सुनील ने हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर शनिवार को दी जाएगी।
अरवेश कुमार 13 जनवरी को बाइक से नगर पंचायत बंडा में ड्यूटी पर जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा था। काफी तलाश करने के बाद भी पता नही चलने पर भाई सुनील कुमार ने गुमशुदगी दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन

शुक्रवार सुबह लोगों ने गांव संजयनगर में शराब दुकान से कुछ दूर राजकीय कृषि फार्म के पास झाड़ी से बदबू आने पर पास जाकर देखा तो शव पड़ा दिखाई दिया। लोगों ने सूचना पुलिस को दी थी। थाना प्रभारी रवि करन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आसपास के लोगों से जानकारी ली। इस बीच भम्मापुर से पहुंचे अरवेश कुमार के परिजनों ने शव की शिनाख्त की। अरवेश कुमार की बाइक नदारद थी।
चार भाइयों में सबसे छोटे अरवेश की शादी आठ वर्ष पहले हुई थी। अरवेश की मौत से मां बिटोली देवी, पत्नी रुचि देवी, भाई सुनील, विनोद, दिनेश का रो-रोकर बुरा हाल है। अरवेश की दो पुत्रियां छह वर्षीय आरोही, तीन वर्षीय सुरभि हैं। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी।
परिजनों के अनुसार अरवेश शराब पीने का आदी था। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मौत का कारण स्पष्ट होने और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं।

--
जूते और स्वेटर मिला काफी दूर
अरवेश कुमार के भाई सुनील कुमार का आरोप है कि जिस बाइक से अरवेश बंडा के लिए निकले थे, उसका कोई पता नहीं चल सका है। इसके अलावा अरवेश के जूते शव से सौ फुट और स्वेटर 50 फुट दूर पड़ा मिला। अरवेश के पास लगभग तीन हजार रुपये थे, लेकिन उनकी जेब से केवल 260 रुपये ही मिले। सुनील के अनुसार अरवेश के साथ शराब पीने वालों ने ही हत्या की है। पोस्टमॉर्टम आदि के बाद वह कल तहरीर देंगे।

पुवायां के गांव भम्मापुर निवासी अरवेश कुमार का फाइल फोटो। स्रोत : परिजन

पुवायां के गांव भम्मापुर निवासी अरवेश कुमार का फाइल फोटो। स्रोत : परिजन

पुवायां के गांव भम्मापुर निवासी अरवेश कुमार का फाइल फोटो। स्रोत : परिजन

पुवायां के गांव भम्मापुर निवासी अरवेश कुमार का फाइल फोटो। स्रोत : परिजन

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed