Bihar: मुजफ्फरपुर में झूठी लूट का पर्दाफाश, व्यापारी का मुंशी ही निकला साजिशकर्ता; पुलिस ने खोला राज
Bihar: मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में झूठी लूट की शिकायत का पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा किया। व्यापारी का मुंशी ही लूट की कहानी रचने वाला निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दो लाख रुपये बरामद किए।
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में दर्ज झूठी लूट की शिकायत का पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने व्यापारी के मुंशी आदित्य कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि लूट की पूरी कहानी खुद मुंशी ने रची थी और कलेक्शन की पूरी रकम अपने घर के पास दालान में छिपाकर रखी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मुंशी के घर के पास स्थित दालान से लूट की बताई गई पूरी नगदी बरामद कर ली है।
दरअसल, सकरा थाना क्षेत्र के एक व्यापारी का मुंशी आदित्य कुमार कलेक्शन कर लौट रहा था। इसी दौरान उसने पुलिस को सूचना दी कि बखरी के पास बाइक सवार अपराधियों ने उससे करीब दो लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस हरकत में आ गई।
प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी शिवानी श्रेष्ठा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान मुंशी की कहानी में लगातार विरोधाभास सामने आने लगे। कभी घटना का समय बदलता रहा तो कभी हालात मेल नहीं खा रहे थे। बयान बार-बार बदलने से पुलिस को उस पर शक गहराने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर पूरा मामला सामने आ गया। आरोपी मुंशी ने स्वीकार किया कि उसने खुद ही रुपये छिपाकर लूट का ड्रामा रचा था, ताकि कलेक्शन की रकम हड़पी जा सके और किसी को शक न हो।
पढे़ं; स्कूल गईं पर घर नहीं लौटीं जिया-सोनाक्षी, पुराने अपहरण केस ने बढ़ाई चिंता; किडनी रैकेट का कनेक्शन?
मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी ईस्ट-2 मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से झूठे लूट कांड का पर्दाफाश हुआ है। आरोपी मुंशी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे आगे की पूछताछ की जा रही है और बरामद राशि को जब्त कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।