{"_id":"6969d74d8a36386c4b033e88","slug":"bihar-weather-cold-intensifies-in-bihar-weather-forecast-demands-for-school-closures-today-temperature-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Weather: बिहार के 19 जिलों का पारा आठ डिग्री से नीचे, ठंड और बढ़ेगी; स्कूल बंद करने मांग कर रहे अभिभावक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Weather: बिहार के 19 जिलों का पारा आठ डिग्री से नीचे, ठंड और बढ़ेगी; स्कूल बंद करने मांग कर रहे अभिभावक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Fri, 16 Jan 2026 11:44 AM IST
विज्ञापन
सार
भागलपुर, सीवान, सहरसा, समस्तीपुर, नालंदा में पारा लुढ़क कर साढ़े छह डिग्री तक चला गया। 24 घंटा बाद से ठंड और बढ़ने के आसार हैं। ऐसे में अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं। उनका कहना है कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन फौरन स्कूल बंद करने का आदेश जारी करे।
बिहार में ठंड बढ़ने के आसार हैं।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में ठंड से राहत नहीं मिल रही है। दोपहर बाद से से ठिठुरन महसूस होने लगी है। पिछले 24 घंटे में 19 जिलों का तापमान आठ से नीचे दर्ज किया गया है। भागलपुर सबसे ठंडा जिला रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में न्यूनतम तापमान 5.9 से 12.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम विज्ञान के अनुसार, 24 घंटे बाद ठंड और बढ़ सकती है। पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रह है। शनिवार से सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा। अधिकतम तापमान में भी गिरावट होगी। ठंड हवाओं के कारण दिन में भी कनकनी महसूस होगी।
Trending Videos
पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले दो से तीन दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और देर रात कोहरे को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर सड़क और रेल यातायात में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे कम दृश्यता 400 मीटर मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले सात दिनों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट भले न हो, लेकिन सुबह और देर रात ठंड के साथ कोहरे के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। खासकर ग्रामीण इलाकों और हाईवे पर दृश्यता कम रहने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और कोहरे को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Bihar: कैंसर के मरीजों-तीमारदारों मुंबई में रहने में नहीं होगी दिक्कत, नीतीश सरकार बनाएगी 30 मंजिला बिहार भवन
19 जिलों का तापमान आठ डिग्री से कम दर्ज किया गया
मौसम के आंकड़ों के अनुसार, बिहार के कुल 19 जिलों में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। तापमान में इस गिरावट के कारण सुबह और देर रात ठंड बढ़ गई है, जबकि कई इलाकों में कोहरे की स्थिति भी बनी हुई है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। सीवान में 6.2 डिग्री, सहरसा और समस्तीपुर में 6.7 डिग्री, वैशाली में 7.2 डिग्री, सारण में 7.0 डिग्री, जबकि दक्षिण बिहार में नालंदा में 6.6 डिग्री, नवादा में 7.3 डिग्री, जहानाबाद में 7.1 डिग्री, गया में 7.4 डिग्री, औरंगाबाद में 7.2 डिग्री, रोहतास में 7.3 डिग्री और कैमूर में 7.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। राज्य में सबसे कम तापमान भागलपुर जिले के सबौर में 5.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पटना में न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में 10.0 डिग्री, किशनगंज में 8.6 डिग्री, पूर्णिया में 9.3 डिग्री, मधुबनी में 8.9 डिग्री, दरभंगा में 8.7 डिग्री तथा बांका में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अभिभावकों ने स्कूल खोलने की मांग की
ठंड को लेकर पटना के अभिभावक स्कूलों को बंद करने की मांग कर रहे थे, लेकिन पटना के जिलाधिकारी ने स्कूल बंद करने के बजाय समय में बदलाव करने का फैसला लिया। डीएम ने 16 जनवरी तक एक से ऊपर के स्कूल नौ बजे से संचालित करें। इतना ही नहीं डीएम ने कक्षा एक से ऊपर के स्कूल खोलने का आदेश दे दिया। बच्चे स्कूल तो जा रहे हैं लेकिन उन्हें ठिठुरन महसूस हो रही है। अभिभावकों का कहना है कि डॉक्टर लगातार बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि ठंड के कारण कई बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। धूप निकल रही है लेकिन ठंड काफी है। हमलोगों की मांग है कि जिलाधिकारी अपने आदेश पर पुनर्विचार करें।