Bihar: चंडी फोरलेन पर भीषण हादसा, गंगा स्नान पर जा रहे परिवार की गाड़ी पलटी; महिला की मौत 20 से अधिक लोग घायल
नवादा जिले के रवीओ गांव के एक परिवार की गंगा स्नान यात्रा हादसे में बदल गई, जब चंडी-दस्तूरपर फोरलेन पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 55 वर्षीय शीला देवी की मौत हो गई और करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
विस्तार
धार्मिक आस्था की यात्रा एक परिवार के लिए असहनीय पीड़ा में बदल गई, जब शुक्रवार को चंडी-दस्तूरपर फोरलेन के समीप एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। गंगा स्नान के लिए निकले नवादा जिले के रवीओ गांव के एक ही परिवार की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 55 वर्षीय शीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोहरा दुख झेल रहा परिवार
परिजन विजय कुमार ने बताया कि पूरा परिवार उनके ससुर देवेंद्र प्रसाद की तेरहवीं के बाद गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रहा था। विडंबना यह है कि देवेंद्र प्रसाद की मौत भी हाल ही में कोलकाता में सड़क दुर्घटना में हुई थी। गुरुवार को तेरहवीं संपन्न हुई और अगले ही दिन परिवार को एक और दुखद हादसे का सामना करना पड़ा।
दस्तूरपर मोड़ के पास हुई इस दुर्घटना के बारे में प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात वाहन ने अचानक गाड़ी का रास्ता रोक दिया, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए।
ये गंभीर रूप से घायल
घायलों में योगेंद्र कुमार, रवि कुमार, रोहित कुमार, कुसुम देवी और सुमन देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा बिंदु देवी, बबलू कुमार, दामोदर कुमार, नीलम देवी, प्रियांशु कुमार, प्रीतम कुमार, कुसुम कुमारी, सोनाली कुमारी, मिंटा देवी, रिकू देवी, सोना देवी, राखी कुमारी, गोलू कुमार और कुंदन कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार में माफियाओं का तांडव: शराब कारोबारियों ने घेरकर किया हमला, दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी घायल; कानून पर सवाल
चंडी रेफरल अस्पताल में इलाज जारी
सभी घायलों को तत्काल चंडी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। शीला देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया।
चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

घायलों का इलाज जारी।

अस्पताल के बाहर मौजूद परिजन।